GORAKHPUR : असम के तेजपुर डिस्ट्रिक्ट में 13 से 24 दिसंबर के बीच एनएसएस का मेगा कैंप लग रहा है. कैंप में पूरे देश से कंटीजेंट लीडर और एनएसएस वालंटियर्स पार्टिसिपेट करेंगे. कैंप के लिए डीडीयू यूनिवर्सिटी के 4 वालंटियर्स का सेलेक्शन हुआ है. जिसमें दो गल्र्स भी है. इस सेलेक्शन से जहां वालंटियर्स उत्साहित है वहीं एनएसएस के प्रोग्राम कॉर्डिनेटर भी काफी खुश है.


5 दिन में होगा हिस्टोरिकल प्लेस का एजुकेशनल टूर13 से 24 दिसंबर के बीच होने वाले एनएसएस के मेगा कैंप में पूरे देश से 40 कंटीजेंट लीडर और 400 वालंटियर्स पार्टिसिपेट करेंगे। यूपी से 16 वालंटियर्स (8 ब्वायज और 8 गल्र्स) का सेलेक्शन किया गया है। जिसमें दो ब्वायज आदित्य, अंबुज और दो गल्र्स दीक्षा, सुगंधा एनएसएस वालंटियर्स गोरखपुर यूनिवर्सिटी से है। मेगा कैंप में तेजपुर के आसपास स्थित हिस्टोरिकल प्लेस का एजुकेशनल टूर कराया जाएगा। कैंप में डेली कल्चरल प्रोग्राम भी ऑर्गनाइज किए जाएंगे। एनएसएस के प्रोग्राम कॉर्डिनेटर डॉ। अजय शुक्ला ने बताया कि ये सभी वालंटियर्स 13 दिसंबर को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। 12 दिन के मेगा कैंप में 7 दिन तेजपुर स्थित कैंप के प्रोग्राम और 5 दिन एजुकेशनल टूर कराया जाएगा।
मेगा कैंप में सेलेक्शन से मैं काफी खुश हूं। वहां कुछ नया देखने को मिलेगा। मैं काफी एक्साइटेड हूं। वहां क्या-क्या होगा, यह अभी से सोच कर हैरान हूं।आदित्यमेगा कैंप में बहुत कुछ ऐसा होगा, जो पहले कभी नहीं हुआ। क्योंकि एनएसएस का हर कैंप कुछ नया सिखाता है। सेलेक्शन से मैैं काफी खुश हूं। अब इंतजार है 13 दिसंबर का। अंबुज

Posted By: Inextlive