लोगों के इंतजार की घडिय़ां खत्म ही नहीं हो रही थीं. हर एक की निगाहें कुछ पलों के बाद घड़ी की ओर उठ रही थीं लेकिन समय था कि बीत ही नहीं रहा था. फिर वो लम्हा भी आ गया. पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड कर गई. तभी बैंड वालों ने तान छेड़ी... 'ऐ मेरे वेतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी' और इसके बाद इस 'मिट्टी से तिलक करो ये धरती है बलिदान की वंदे मातरम् वंदे मातरम्...'


पटना एयरपोर्ट पर 'पंचकोटी महामणी' का जोशीला वेलकम

ये वार्म वेलकम हो रहा था मोतिहारी के सुशील का। कौन बनेगा करोड़पति में पांच करोड़ जीतने के बाद बिहार लौटे सुशील का पूरा पटना एयरपोर्ट बेसब्री से इंतजार कर रहा था। बैंड बाजे वाले बैंड बजाने को बेकरार थे तो मीडिया के लोगों को इंतजार था कि वे कब अपने कैमरे क्लिक कर सकें। एयरपोर्ट पर सुशील और उनकी फैमिली का स्वागत करने के लिए शिवहर की एमपी रमा देवी भी मौजूद थीं.

वादा कर के चल दिए
करीब 2.40 पर एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड हुई और सुशील अपने पूरे परिवार के साथ बाहर निकले। मीडिया के कैमरों के हुजूम में सुशील कहीं गुम से हो गए। अखबार और चैनल्स के रिपोर्टर्स ने लाख कोशिश की, पर सुशील से बात संभव नहीं हो पाई। एयरपोर्ट पर बढ़ती भीड़ देख सांसद रमादेवी के आग्रह पर सुशील उनकी गाड़ी पर सवार हो गए। लेकिन जाते-जाते वादा कर गए कि वो पाटलिपुत्र में रमादेवी के आवास पर मीडिया के लोगों से मिलेंगे। एयरपोर्ट से उनकी गाड़ी धीरे-धीरे सरकी तो मीडिया वाले भी पीछे दौड़े और बैंड वालों ने फिर धुन छेड़ी 'मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती मेरे देश की धरती और देखते ही देखते 'पंचकोटी महामणी' सुशील एयरपोर्ट से गायब हो गए।

Posted By: Inextlive