देश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। वुमन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट मिनिस्टर ने ऐलान किया है कि अब सभी मोबाइल फोन कंपनियां अपने हैंडसेट में एक पैनिक बटन मुहैया कराएंगी। इस पैनिक बटन को मुसीबत के समय महिलाओं द्वारा थोड़ी देर तक दबाने पर एक एसएमएस सीधा पुलिस को अलर्ट कर देगा।


पुलिस के पास जाएगा मैसेजमहिलाओं की सुरक्षा के लिए हाल ही में केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने एक बड़ा ऐलान किया है। उनका कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए वुमन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट मिनिस्ट्री और टेलिकॉम डिपार्टमेंट के बीच एक बड़ी बैठक हुई। जिसके बाद दोनों के बीच महिलाओं की सुरक्षा के लिए बड़े कदम उठाने की सहमति बनी है। ऐसे में अब सभी मोबाइल फोन कंपनियां अपने हैंडसेट में एक पैनिक बटन लगाएंगी। जो कि अगले साल मार्च तक सभी हैंडसेट में ‘पैनिक बटन’ मुहैया हो जाएगा। जो मुसीबत के समय महिलाओं की पूरी मदद करेगा। यानी की जब कोई महिला खुद को मुसीबत में महसूस करेगी तो वह बस इस बटन को दबा देगी। इस दौरान थोड़ी देर पैनिक बटन को थोड़ी देर दबाने पर अपने आप पुलिस के पास एक एलर्ट मैसेज पहुंच जाएगा। फैसिलिटी को अपग्रेड करा सकती
जिसके बाद पुलिस उस महिला को मुसीबत से निकालने और उसे मदद पहुंचाने का पूरा प्रयास करेगी। इस दौरान पुलिस को बटन दबाने वाले की लोकेशन भी तुरंत जीपीएस के जरिए मिल जाएगी। कहा जा रहा है कि सभी टेलीफोन कंपनियां अपने पुराने हैंडसेट पर भी यह सुविधा मुहैया कराएगी। ऐसे में सभी महिलाएं अपने पुराने हैंडसेट पर टेलीफोन कंपनियों या फिर डीलर के पास जाकर इस फैसिलिटी को अपग्रेड करा सकती हैं। इसके अलावा मोबाइल कंपनियों के आउटलेट पर भी बेसिक फोन में यह मुफ्त में इन्स्टॉल कर दिया जाएगा। वहीं सरकार द्वारा यह पहल होने से महिलाओं में एक खुशी की लहर दौड़ गई है। उनका कहना है कि इस पहल से अब उन्हें मुसीबत के समय आसानी से मदद मिल सकेगी।

inextlive from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra