पूरी दुनिया में दहशत फैलाने वाला वायरस इबोला आखिरकार भारत पहुंच गया है. मुंबई में बीती रात एक मरीज नाईजीरिया के लागोस शहर से लौटा है. इस मरीज में इबोला के लक्षण पाए गए हैं.


मुंबई पहुंचा इबोला वायरस भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में इबोला वायरस से ग्रसित होने के सुबूत मिले हैं. नाइजीरिया के लागोस शहर से लौटे इस मरीज को एक सरकारी अस्पताल के स्पेशल वार्ड में रखा गया है. यह व्यक्ति महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई का रहने वाला है. इस मरीज का नाम ललित कुमार बताया जा रहा है और नाइजीरिया से लौटने के बाद इसने लगातार उल्टियों की शिकायत की थी. इस व्यक्ति के सैंपल्स को राष्ट्रीय विषाणु संस्थान में बेहतर जांच के लिए भेजा गया है. इस बीच महाराष्ट्र के हैल्थ मिनिस्टर सुरेश शेट्टी ने कहा है कि इस केस को लेकर पैनिक क्रिएट करने की जरूरत नही है क्योंकि यह वायरस दो लोगों के संपर्क में आने पर ही फैलता है. तमिलनाडु में वायरस नही


इससे पहले तमिलनाडु में अफ्रीकन देश से पहुंचे एक नागरिक में इबोला के होने की आशंका जताई जा रही थी. लेकिन तमिलनाडु के डाक्टरों ने संदिग्ध व्यक्ति की जांच करके बताया है कि तमिलनाडु में इबोला नही पाया गया है. WHO ने कहा इंटरनेशनल इमरजेंसी

वर्ल्ड हैल्थ ऑर्गनाइजेशन ने इस वायरस को इंटरनेशनल इमरजेंसी कहा है. इस रोग के चलते बांग्लादेश सरकार ने तीन महीनों के लिए इमरजेंसी लगा दी है. गौरतलब है कि इस वायरस से वेस्टर्न अफ्रीका के लगभग हजारों देश दहशत में हैं. क्या होता है इबोलाइबोला एक अत्यंत गंभीर वायरस है. इससे ग्रसित होने पर व्यक्ति की अंदरूनी नसों में ब्लीडिंग शुरू हो जाती है और नसों से खून बाहर आना शुरू हो जाता है. इस वायरस से ग्रसित व्यक्ति की स्किन गलने लगती है और धीरे-धीरे पूरा शरीर गल जाता है. इस वायरस का सबसे बड़ा लक्षण उल्टी-दस्त, बुखार, सिरदर्द, ब्लीडिंग, आंखों का लाल होना और गले में कफ होना है. यह वायरस पसीने, लार, संक्रमित खून, यौन संबंध से फैलता है. इसके साथ ही इस वायरस की वजह से मरे व्यक्ति के शव को भी काफी एहतियात के साथ व्यवस्थित करना पड़ता है जिससे यह वायरस ना फैले.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra