ALLAHABAD: कोई कुछ भी कह ले लेकिन हकीकत यही है कि सफलता शॉर्टकट तरीके से नहीं मिलती. इसी थॉट पर संडे को एनसीजेडसीसी में खेल खेल में का मंचन विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान की ओर से किया गया. जहां आर्टिस्ट्स ने अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया. इस प्ले के कॉमेडी डॉयलाग और सिचुएशन ने ऑडियंस को अट्रैक्ट किया.


दमदार अभिनय
स्टेज पर करीम और कीर्ति शर्मा ने इस प्ले को लाइव बना दिया। खेल खेल में एक ऐसे क्लर्क हरीश की कहानी है जो प्रमोशन पाने के चक्कर में अजीब तरीका अपनाता है। उसके ऑफिस में एक नया बॉस मिस्टर घोष आते हैं। मिस्टर घोष को खुश करने के लिए हरीश उन्हें घर पर दावत पर बुलाना चाहता है। लेकिन प्रॉब्लम यह थी कि उसकी वाइफ सावित्री गांव से बिलांग करती थी। उसे डर था कि गांव की वाइफ होने के कारण कुछ गड़बड़ न हो जाए। ऐसे में हरीश मिस्टर बॉस को घर पर बुलाने से पहले एक प्लानिंग करता है। फ्रेंड प्रकाश की वाइफ रजनी को अपनी वाइफ बनाकर अपने बॉस से मिलाता है। सावित्री को घर की नौकरानी बताता है। कहानी में ट्वीस्ट उस समय आ जाता है हरीश के बॉस का नौकर उसकी वाइफ सावित्री को लाइन मारने लगता है। यह सीन देख कर ऑडिटोरियम में दर्शक लोट-पोट हो जाते हैं। लास्ट में बॉस को सब पता चल जाता है और वह प्रकाश के साथ मिलकर हरीश को सही रास्ते पर लाते हैं। इस प्ले को अभिलाष नारायण ने निर्देशित किया। अभिलाष ने खुद ही मिस्टर घोष का रोल प्ले लिया। हरीश का रोल अमित गुप्ता, सावित्री प्रिया साहू, रजनी प्रियंवदा सिंह, प्रकाश हिमांशु कुशवाहा और नौकर का रोल प्रतीक ने किया था। कार्यक्रम को विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान के सचिन आलोक रस्तोगी ने प्रस्तुत किया था।

Posted By: Inextlive