PATNA : लोदीपुर में चैंबर को साफ करते वक्त निगम के एक मजदूर की मौत हो गई. आज निगम कर्मी गया कल आप भी इसके शिकार हो सकते हैं. शहर में जल जमाव चैंबर और मेनहोल की प्रॉब्लम तो 'आम' हो ही गई है ऐसे खतरे भी...


पिछले बीस दिनों से लोदीपुर स्थित बेलवर गंज गली में जल जमाव की प्रॉब्लम थी। आसपास के लोगों की शिकायत के बाद निगम ने इसे बनाने की फैसला लिया। चैंबर के पास पहुंचने के लिए दस फीट का गड्ढ़ा बनाया गया। इसमें पहले निगम कर्मी रूदल मांझी अंदर गया, फिर उसके पीछे मंटू। दोनों नीचे थे, तभी अचानक मिट्टी की दीवार गिर गयी। इसके बाद बाहर निकाली गई मिट्टी भी भरभराकर गिर गई। कैसे-कैसे निकाला गया
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भारी ट्रक के गुजरने से उपर की मिट्टी नीचे गिरी और दोनों के नीचे बुरी तरह दब गए। इसके बाद वहां मौजूद वार्ड इंस्पेक्टर से लेकर मजदूर तक फरार हो गए। चैंबर में फंसे मंटू के चचेरा भाई महेंद्र ने आसपास के लोगों को बुलाया और फिर दोनों को निकाला गया। आधे घंटे की लंबी मशक्तके बाद किसी तरह मंटू को बाहर निकाला गया। उसे पीएमसीएच भेज दिया गया। वहीं, रूदल तक पहुंचने में लोगों को लेट हो गया, जिस कारण उसकी मौत हो गयी। घटनास्थल पर पहुंचे नगर निगम के ऑफिसर ने नगर निगम की ओर से दस हजार का मुआवजा और 1500 रुपए दाह संस्कार के दिए।

आप भी हो सकते है शिकार


निगमकर्मी की मौत चैंबर में हुई, पर शहर के बीचोबीच जिस बेतरतीब तरीके से मेन होल खुले हैं। नाले खुले पसरे हैं। इससे कभी भी, कहीं भी आप भी इसके शिकार हो सकते हैं। कहीं शहनाई, कहीं विदाई वेलवरगंज गली में शादी होनी थी, इसलिए नगर निगम को प्रेशर डाल कर सोमवार को ही काम शुरू करवाया गया, ताकि सड़क से पानी की निकासी हो पाए। जिस नगर निगम मजदूर की मौत हुई, वह जमुई का रहने वाला है। रूदल मांझी 31 मार्च को ही रिटायर्ड हुआ था। फिलहाल वह डेली बेसिस पर काम करता था।लापरवाही चैंबर में घुसने से पहले सड़क की ट्रैफिक को नहीं रोका गया, जिस वजह से सड़क पर निकाली गयी मिट्टी अंदर चली गयी। निगम कर्मी को बिना मास्क पहने ही अंदर भेज दिया गया। अंदर में दम घुटने से रूदल की मौत हो गयी।

Posted By: Inextlive