जीहां वैसे तो कई बार ऐसी न्यूज आयीं कि इंडियन गर्ल्स पाकिस्ता‍न में शादी हो कर गई हैं लेकिन ऐसा फर्स्ट टाइम होने जा रहा है कि पहले इंडिया से लड़की की फेमिली वाले टीका लेकर पाकिस्तान गए और अब बारात वहां से इंडिया के जयपुर आएगी.


जयपुर के कानोता ठिकाने की बेटी पद्मिनी राठौड़ का टीका पाकिस्तान के अमरकोट के कुंवर करनी सिंह सोडा के साथ पाकिस्तान में दिया गया. राजस्थान के रायल स्टाइल में दिया गए इस टीके में करीब 30 रॉयल गेस्ट इंडिया से पाकिस्तान गए थे. पद्मिनी और कुंवर करनी सिंह दोनों की शादी 20 फरवरी को इंडिया में जयपुर के नारायण निवास में होगी.
पाकिस्तान में हुए टीके और लगन में 1 किलोमीटर की वॉक हुई, जिसमें 121 सजे हुए थाल लेकर लड़की वाले पहुंचे. टीके के वेन्यु  पर कुंवर करनी सिंह रथ में बैठ कर आए. करनी सिंह राणा हमीर सिंह सोड़ा जो पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के मेंबर हैं, के बेटे हैं. पता चला है कि पार्टिशन के बाद राजस्थान और पाकिस्तान की रॉयल फेमिलीज में शादियां तो हुई हैं पर इस तरह से टीका और लगन फर्स्ट टाइम पाकिस्तान में जा कर दिया गया है. इससे पहले रोका सेरेमनी जून में नारायण निवास में हो चुकी थी.


पाकिस्तान की इस फेमस पॉलिकल फेमिली में कुंवर के ग्रैंड फादर पाकिस्तान में मिनिस्टर रह चुके बताए जा रहे हैं. इस खास फेमिली के वेलकम के लिए 20 फरवरी कर वेडिंग की प्रिपरेशन अभी से स्टार्ट हो चुकी हैं. इसमें हैरिटैज होटल्स में गेस्ट का ठहराने से लेकर स्पेशल रॉयल कुजीन के सलेक्शन और वेडिंग सेरेमनी को ग्रैंड बनाने की प्लानिंग तक सब कुछ शामिल है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth