Illusion of space can make your small apartment look as beautiful & spacious as its larger counterparts.


बड़े घरों को आप अपनी मर्जी के अकॉर्डिंग डेकोरेट कर सकते हैं लेकिन छोटे घरों में जगह की कमी की वजह से उन्हें डेकोरेट करने के ऑप्शन बहुत कम होते हैं. अगर आप भी ऐसी ही प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि बड़े अपार्टमेंट अफोर्ड करना टफ है लेकिन छोटी जगह को स्पेशियस और अट्रैक्टिव दिखाना काफी ईजी है, बस जरूरत है कुछ रूल्स फॉलो करने की.What to avoid in small rooms?•छोटे कमरों में भारी सोफा सेट न रखें क्योंकि इन्हें एक-जगह से दूसरी जगह मूव करने में दिक्कत आती है. साथ ही कमरा भरा-भरा लगता है.•सीलिंग लाइट्स को स्ट्रिक्टली अवाइड करें क्योंकि इससे कमरे की ऊंचाई कम दिखाई देती है.•कमरे में ज्यादा एक्सेसरीज ना रखें.•कर्टेन्स हैवी ना हों.What to apply in small rooms?


•छोटे फर्नीचर जैसे ओपेन चेयर, लो टेबल, ओटोमैन और आर्मलेस फर्नीचर, स्पेशियस लुक देते हैं.•सोफा-कम-बेड एक बढिय़ा ऑप्शन है जिसे आप रात में फोल्ड करके बेड की तरह यूज कर सकते हैं. •जो फर्नीचर सबसे लंबा हो उसे कमरे की सबसे लम्बी दीवार के सामने रखें.•फर्नीचर का कलर दीवारों के कलर से मैच करता हुआ होना चाहिए.

•कमरे में सॉफ्ट लाइटिंग रखें. ज्यादा से ज्यादा लैंप रखें. लाइट्स ऐसे रखें कि कमरे में बहुत ज्यादा शैडो ना दिखें.•आर्टीफिशियल लाइट से अच्छा है कि रूम की खिड़कियां दिन के वक्त खुली रखें क्योंकि नेचुरल लाइट ज्यादा स्पेस का इल्यूजन देती है.•कमरे को पेंट करने के लिए सॉफ्ट और मोनोक्रोमेटिक कलर्स जैसे व्हाइट, क्रीम और ऑफ व्हाइट कलर चूज करें. आप ब्ल्यू और ग्रीन की सॉफ्ट टोन्स भी अप्लाई कर सकते हैं.

Posted By: Surabhi Yadav