Jamshedpur: पुलिसिया रौब के चलते डिमना रोड में फ्राइडे को एक युवक एक्सीडेंट का शिकार बन गया. उसे आनन-फानन में एमजीएम एडमिट कराया गया जहां से बेहतर ट्रीटमेंट के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. फिलहाल पेशेंट की हालत नाजुक बनी हुई है.

क्या है पूरा मामला?
फ्राइडे को हयात नगर, रोड नंबर-5 के रहने वाले 14 वर्षीय रियाज अपनी बाइक से घर से साकची जा रहा था। उसके साथ उसकी बाइक पर दो लोग और सवार थे। इस दौरान डिमना रोड स्थित सुमन होटल के पास सुबह 10:45 बजे पुलिस के एक सिपाही द्वारा ट्रिपलिंग को देखते हुए उसे रोकने की कोशिश की गई, इस पर जब रियाज ने बाइक की स्पीड बढ़ाकर निकलने की कोशिश की, तो कांस्टेबल ने डंडे से रोकने की कोशिश की। ऐसे में उसका बैलेंस बिगड़ गया और बगल से गुजर रहे ट्रक की चपेट में आ गया।

हालत नाजुक
एक्सीडेंट के बाद वहां मौजूद लोगों ने रियाज को ट्रक के नीचे से निकाल कर एमजीएम में एडमिट कराया। जहां कंडीशन सीरियस होने के चलते टीएमएच रेफर कर दिया गया। रियाज के फैमिली मेंबर्स ने बताया कि फिलहाल उसकी कंडीशन नाजुक बनी हुई है।

Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive