- अंधरापुल पर चालान काटने से नाराज युवक ने किया हंगामा

- टीएसआई की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा, गिरफ्तार

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

चालान काटने से नाराज खुद को पत्रकार बताने वाले कार सवार युवक ने टीएसआई रामजनम राम को थप्पड़ जड़ दिया। अंधरापुल पर रविवार की दोपहर हुई घटना से हड़कम्प मच गया। उधर से गुजरने वाले राहगीर भी थम गए। मौके पर भीड़ जमा हो गयी। चेतगंज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। टीएसआई की तहरीर पर उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 553, 323, 504 का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अपना नाम अब्दुल रहमान निवासी साकेत नगर बताया है। पुलिस ने उसकी कार को भी जब्त कर लिया है।

कागज मांगने पर हुआ फायर

कार सवार अब्दुल रहमान अंधरापुल पर रांग साइड से आ रहा था। वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवानों की नजर उस पर पड़ी तो रोक लिया। गाड़ी सहित उसे लेकर वहां मौजूद टीएसआई रामजनम के पास पहुंचे। टीएसआई ने उससे गाड़ी के कागज मांगे। इस पर कार सवार भड़क गया। खुद को पत्रकार बताते हुए टीएसआई को अरदब में लेने की कोशिश करने लगी। नोकझोंक के दौरान अब्दुल रहमान ने टीएसआई को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद वहां हड़कंप मच गया। अपने अधिकारी पर हमला होता देख ट्रैफिक कांस्टेबल्स और होमगा‌र्ड्स ने कार सवार को पकड़कर चेजगंज पुलिस को सूचना दी। चेतगंज पुलिस ने उसे पकड़कर थाने लायी।

Posted By: Inextlive