GORAKHPUR : यार एलपीजी के लिए आधार नंबर जमा करने के लिए पेट्रोलियम कंपनियों का मैसेज आ रहा है. जब आधार कार्ड बन ही नहींरहा है तो कैसे जमा करूं. बड़ा परेशान हो गया हूं. यह दर्द सिटी के कई एलपीजी उपभोक्ताओं का है. दूसरी तरफ सिटी की कुछ गैस एजेंसी कंज्यूमर्स पर आधार कार्ड जमा करने को लेकर दबाव बना रहे हैं. जबकि जिला प्रशासन ने पहले ही गैस एजेंसी प्रोपराइट्र्स को दबाव न बनाने का निर्देश जारी कर रखा है.


मात्र कुछ लोगों के पास है आधार नंबरसिटी में करीब 3.5 लाख एलपीजी कंज्यूमर्स हैं, लेकिन इनमें से मात्र 8-10 परसेंट के पास ही आधार कार्ड है। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि बाकी के कंज्यूमर्स आधार कार्ड कैसे जमा करेंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि गोरखपुर क्या, पूरे प्रदेश में कहीं आधार कार्ड नहीं बन रहे है। उधर पेट्रोलियम कंपनियां भारत सरकार को लेकर कंज्यूमर्स पर दबाव बना रही है। कंज्यूमर्स इस दबाव में आकर सिटी के डिफरेंट एरियाज में आधार कार्ड को लेकर भटक रहे हैं। दबाव बना रहे हैं गैस एजेसी प्रोपाइटर्स


दबाव बना रही गैस एजेंसी के यहां आए उपभोक्ताओं से जब इस संदर्भ में आई नेक्स्ट ने बात की तो मैक्सिमम उपभोक्ताओं की यही शिकायत थी कि जब उनके पास आधार कार्ड है नहीं है तो वह कहां से आधार कार्ड जमा करेंगे। राप्तीनगर के रहने वाले ब्रिजेश श्रीवास्तव बताते हैं कि उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि अगर उन्हें सब्सिडी चाहिए तो अपना आधार कार्ड जमा कर दें, फिर क्या इस बात को लेकर वह काफी तनाव में आ गए और गैस एजेंसी पर जाने के बाद जब उन्होंने इस बाबत प्रोपराइट्र से बात की तो उसने आधार कार्ड जमा करने के लिए दबाव बनाने लगा।

मैसेज आने के बाद बढ़ गई टेंशन वहीं तारामंडल के रहने वाले हितेश सिंह ने बताया कि आधार कार्ड जमा करने को लेकर मैसेज आया था। जिससे वह काफी परेशान हुए। इसके लिए उन्होंने अपने गैस एजेंसी पर भी गए। जहां से जवाब मिला कि आधार कार्ड जमा करेंगे। तभी आपको सब्सिडी मिलेगी। फिर क्या वह आधार कार्ड को लेकर काफी टेंशन में है। हालांकि उन्होंने आधार कार्ड न होने के एवज में कहा कि इसकी शिकायत वह पेट्रोलियम कंपनी के अधिकारियों से कंरेंगे। क्या है सरकार की प्लानिंग आधार सेंट्रल गवर्नमेंट की एक बहुत महात्वाकांक्षी परियोजना है। इस योजना का मकसद है पब्लिक को सरकार द्वारा जो भी सब्सिडी मिलती है वह आधार कार्ड बनने के बाद सीधे उनके खाते में जाएगी। आधार कार्ड पर दर्ज नंबर को बैंक और संबंधित एजेंसी पर जमा करना होगा। इसके बाद पब्लिक को सब्सिडी सीधे उनके खाते में मिलेगी। चूंकि यूपी में आधार कार्ड बनाए नहीं जा रहे हैं। इसलिए गैस एजेंसी वाले दबाव नहीं बना सकते। अभी प्रयोग के तौर पर लखनऊ में आधार कार्ड को एलपीजी कंज्यूमर्स के एकाउंट से लिंक किया जा रहा है। देवकृष्ण, एडीएम (फाइनेंस)

Posted By: Inextlive