भारतीय टीम द्वारा क्रिकेट वर्ल्‍डकप 2015 में विजयी टीम बनकर उभरने में पूर्व खिलाड़ि‍यों में एक राय नही है. आजतक द्वारा आयोजित क्रिकेट कॉनक्‍लेव सलाम क्रिकेट: कैसे जीतेंगे वर्ल्‍ड कप में कई पूर्व खिलाड़‍ियों ने भारत की वर्ल्‍डकप में जीत के संबंध में अपनी राय रखी.


खिलाड़ियों से सजा क्रिकेट कॉनक्लेवन्यूज चैनल आजतक ने क्रिकेट को समर्पित कॉनक्लेव सलाम क्रिकेट: कैसे जीतेंगे वर्ल्डकप आयोजित किया था. इस कॉनक्लेव में पूर्व खिलाड़ियों को लेकर कैन इंडिया डिफेंड द टाइटल: लीजेंड स्पीक सेशन आयोजित किया गया था. इस आयोजन में पूर्व क्रिकेटर मदन लाल, सौरव गांगुली, आमिर सोहेल और अजय जडेजा शामिल हुए. गांगुली ने कहा जीत सकती है इंडियासलाम क्रिकेट कॉनक्लेव में गांगुली ने कहा 'भारत जीत सकता है या नही यह कहना मुश्किल है. लेकिन भारत एक बड़ा दावेदार है. भारतीय टीम को आप कमतर नही आंक सकते. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के पास फास्ट बॉलर्स हैं. लेकिन भारतीय टीम हमेशा से चौंकती रही है. भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड ये पांच टीम होंगी जो जीत की दावेदार होंगी.'विदेशी पिच पर बैटिंग
गांगुली की बात के जवाब में पूर्व खिलाड़ी मदन लाल ने कहा, ‘ज्यादातर जब हम बाहर जाते हैं तो टीम की बैटिंग खराब हो जाती है. जहां तक सवाल है गेंदबाजी का तो हमारे गेंदबाजों ने विदेशी पिचों पर अच्छा प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम वर्ल्ड कप से पहले वहां दो-तीन महीने के टूर पर कुछ ऐसा ही था जब हम 1983 वर्ल्ड कप खेलने गए तो उससे पहले वेस्टइंडीज के दौरे से वहां गए थे. मेरा सुझाव है कि गेंदबाज रन रोकने की कोशिश करने की बजाए विकेट लेने की कोशिश करें.’गांगुली ने कही बर्न आउट की बातसौरव गांगुली ने बर्न आउट का सवाल उठाते हुए कहा ‘वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम वहां 3-4 महीने वहां रहेगी. ट्राई सीरीज के बाद टीम को अपने घर जाने के लिए एक दो हफ्ते मिलने चाहिए. उनकी थकान इससे दूर होगी. कहीं न कहीं मुझे उम्मीद है कि भारतीय बोर्ड ऐसा करेगा.’ इसके बाद जब पूछा गया कि टीम में अच्छे प्लेयर्स कौन हैं तो गांगुली ने कहा कि 'रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडु सभी अच्छे प्लेयर हैं. मेरे हिसाब से युवराज और सहवाग 2015 का वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे. सहवाग मेरी नजर में सबसे बड़े ओपनर हैं. युवराज एक स्पेशल प्लेयर है. क्रिकेट में नामुमकिन कुछ नहीं होता लेकिन युवराज और सहवाग के लिए वापसी बहुत मुश्किल है.’

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra