आंखों में बड़े बड़े सपने लेकर पटना से बाहर निकले. अच्छे संस्थानों में एडमिशन भी हुए. कुछ तो नौकरी भी कर रहे थे. लेकिन पता नहीं किसकी नजर लग गयी कि वे फिर लौटकर नहीं आये. किसी की हत्या हो गयी. कोई पानी में बह गया. कोई तालाब में डूब गया. कोई मारपीट का शिकार हुआ.


पटना से बाहर पढऩे वाले कई बच्चों की मौतकिसी की हत्या तो कोई डूब कर मराप्रगति, सत्यम, सेतु श्वेतांक, नीरज के बाद अब सौम्याएक बार फिर सौम्या के मामले ने उन दुखती रग पर हाथ रख दिया है। एक नहीं कई बच्चे हैं जिन्हें बहुत दूर जाना था लेकिन जिन्दगी की गाड़ी बीच में ही रुक गयी। सौम्या के घर वाले उसे जयपुर में बीटेक में एडमिशन करवाकर आये थे। लेकिन रैगिंग ने उसकी जान ले ली। दोस्त दोस्त न रहा
पटना की रहने वाली प्रगति आईआईटी दिल्ली में पढ़ती थी। उसकी दोस्ती आईआईटी खड्गपुर के गौरव से थी। दोनों शिमला में थे और किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और गौरव ने प्रगति की चाकू गोदकर हत्या कर दी। उसकी लाश एक होटल से बरामद हुई। इसके अलावा जनवरी में ही पुनाईचक का रहने वाला तुषार मेहता उर्फ गौरव की हत्या किडनैप कर बेंगलूरु में कर दी गयी। उससे आर्कुट पर दोस्ती कर उसकी जान ली गयी। पटना में उसके पिता के मोबाइल पर 12 लाख की फिरौती मांगी गयी। अमरुथाली थाने में उसकी एफआईआर दर्ज की गयी थी। आखिरकार उसकी लाश पुलिस को मिली थी। पानी ने भी ली जान


पटना के कई होनहार स्टूडेंट की जान पानी में डूबने से हो गयी। कई मामले संदिग्ध रहे और घर वालों ने इसपर सवाल भी उठाये। लेकिन कुछ न हो सका। बात आयी गयी हो गयी। ऐसी लिस्ट काफी लम्बी है। दिसम्बर 2010 में सीतामढ़ी का स्टूडेंट सत्यम फ्रांस पढऩे गया था। पहले आईटीटी मुम्बई से पासआऊट सत्यम हवाई जहाज के मॉडल बनाने पर काम कर रहा था। लेकिन तीन दिसम्बर को वह फ्रांस में ही लापता हो गया। दो दिनों बाद उसकी लाश एक तालाब से मिली। इसके अलावा पटना का ही सेतु श्वेतांक सिंगापुर में यूबीएस बैंक में काम करता था। उसकी भी मौत पानी में डूबने से हो गयी। इन दोनों युवकों के घर वालों ने डूबने की घटना को संदिग्ध बताया था।

अबतक की दर्दनाक वारदातें24 जनवरी 2011 : तुषार मेहता की बेंगलूरु में किडनपिंग के बाद हत्या।5 दिसम्बर 2010 : फ्रांस में सत्यम की पानी में डूबने से मौत। 1 मार्च 2010 : पटना की प्रगति की शिमला में हत्या। 29 अगस्त 2010 : नैनीताल में पटनाइट नीरज पानी में बह गया था।2 मार्च 2009 : अन्नामलई यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट आशीष रंजन और मो। सरफराज की मौत।

Posted By: Inextlive