Bareilly: वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने फ्राइडे को आम बजट पेश किया. बरेलियंस इस आम बजट को आम लोगों के लिए नहीं मान रहे हैं. लोगों का मानना है कि बजट में एक हाथ दे और एक हाथ ले वाली कहावत ज्यादा सही लग रही है. टैक्स स्लेब को 2 लाख तक बढ़ाकर जहां मिडिल क्लास और नौकरीपेशा लोगों को राहत देने की कोशिश की गई है. वहीं सर्विस टैक्स और एक्साइज टैक्स को बढ़ाकर इनडायरेक्ट आम आदमी की पॉकेट खाली करने का प्लान मैनटेन कर दिया गया है.


न्यू स्लेब का किसे, कितना फायदा बजट में हुई घोषणाओं में सबसे हीटिंग एनाउंसमेंट इनकम टैक्स स्लेब में चेजेंस करने की है। उम्मीदों से इतर स्लेब को बढ़ाकर अब 2 लाख कर दिया गया है। सीए आशुतोष मित्तल के एकॉर्डिंग बदलाव के जेंट्स और लेडीज दोनों की टैक्स सेविंग पर पॉजिटिव इम्पेक्ट पड़ेगा। आशुतोष के एकॉर्डिँग लास्ट बजट के इनकम स्लेब पर निगाह डाले तो टैक्स फ्री इनकम जेंट्स के लिए 1.8 लाख और लेडीज के लिए 1.9 लाख की लिमिट में थी। अब सर्विस पर्सन को राहत देते हुए इसे दोनों के लिए 2 लाख कर दी गई है। इसके इफेक्ट को समझे तो पता चलता है कि जेंट्स को 2


लाख तक की इनकम पर  मैक्सिमम 2060 रुपए की टेक्स सेविंग होगी। जबकि लेडीज के केस में 2 लाख तक की इनकम पर 1030 रुपए फायदा होगा। इसके अलावा 8 से 10 लाख रुपए तक की इनकम पर स्ट्रेट टेक्स सेविंग जेंट्स के लिए 22,600 रुपए की होगी। वहीं लेडीज के लिए यह टैक्स सेविंग 21,630 रुपए की होगी। उन्होंने बताया कि 10 लाख से ज्यादा की इनकम अर्न करने वाले जेंट्स और लेडीज के लिए टैक्स सेविंग की एमाउंट 22,600 और 21,630 रुपए रहेगी। सीनियर सिटीजन भी फायदे में

आशुतोष ने बताया कि सीनियर सिटीजन में 60 से 80 साल के एज गु्रप की काउंटिंग की जाती है। सिनीयर सिटीजन के केस में 2.5 लाख तक इनकम टैक्स फ्री होता है। जहां तक टैक्स सेविंग की बात है तो न्यू स्लैब के अकॉर्डिंग 8 लाख तक की इनकम स्लैब का उन्हें कोई फायदा नहीं मिला है। वहीं 8 से 10 लाख तक की इनकम स्लैब में मैक्सिमम 22,600 रुपए की टैक्स सेविंग होती नजर आ रही है। टैक्स सेविंग में 10 लाख से ज्यादा की इनकम अर्न करने वाले सीनियर सिटीजन को भी समान फायदा मिलेगा। 2 नहीं 2.36 सर्विस टैक्स तोड़ेगा कमर चैम्बर ऑफ कामर्स के मेम्बर डॉ एमके गुप्ता के एकॉर्डिंग गवर्नमेंट डायरेक्ट कमोडिट्सि के रेट नहीं बढ़ा सकती थी इसलिए बीच का रास्ता निकाला गया। सर्विस टैक्स बढ़ाने से डोमेस्टिक यूज की कमोडिट्सि के प्राइस खुद ब खुद बढ़ जाएंगे। उन्होंने बताया कि वैसे तो रेट की एनाउंसमेंट सिर्फ 2 परसेंट की हुई है लेकिन एक्चुअल में यह रेट 2.36 बढ़ेगी। पहले जहां इनडायरेक्ट टैक्स में सर्विस टैक्स की रेट 10.3 परसेंट थी। वहीं अब यह रेट 12.36 परसेंट की रेट से चार्ज होगी। दो लाख की इनकम टैक्स फ्री

टैक्स स्लेब में चेंजेस तो एक्सपेक्टेड थे। अब 2 लाख रुपए सालाना तक की इनकम पर टैक्स नहीं पे करना पड़ेगा। 2 लाख से 5 लाख तक की इनकम पर 10 परसेंट, 5 लाख से 10 लाख तक की इनकम पर 20 परसेंट और 10 लाख से ज्यादा की कमाई पर 30 परसेंट की रेट से टैक्स चार्ज किया जाएगा। इसके अलावा 5 लाख तक की एनुवल इनकम वालों को सेविंग अकाउंट में डिपोसिट अमाउंट 10 हजार तक के इंट्रेस्ट पर टैक्स नहीं पे करना पड़ेगा। पहले से महंगाई की मार से मिडिल क्लास फैमिलिस परेशान थी। अब जरूर ही हर चीज के रेट बढ़ाने के एनाउंसमेंट के बाद बजट बिगड़ते हुए दिख रहा है। बच्चों की कोचिंग, इलेक्ट्रॉनिक इक्वमेंट सहित सभी वस्तुओं के रेट बढ़ गये हैं। इसका बोझ तो आम आदमी को ही झेलना है।-रितेश नागर, सर्विसमैन
बजट का सीधा असर आम आदमी पर पडऩा है। हर बजट में आम आदमी को ही इग्नोर कर दिया जाता है। यह बजट तो एलीट क्लास का है। घर का बजट इस बजट के बाद बिगडऩा तय है। अमित मिश्र बजट देखकर लगा कि जैसे गवर्नमेंट जेब में हाथ डालकर पॉकेट खाली कर रही हो। यह बजट कतई आम आदमी का नहीं है। पहले से महंगाई आसमान छू रही है। उसके बाद इस तरह के बजट की उम्मीद नहीं थी।रिशू, सर्विसमैनजब सर्विस टैक्स 2 परसेंट बढ़ा है तो इनकम भी 5 परसेंट बढ़ा देते तो अच्छा होता। गर्वनमेंट को पॉलिसी बनाते हुए आम आदमी के बारे में सोचना चाहिए।आदेश कुमार, सर्विसमैनइस बजट का जनजीवन पर गहरा असर पडऩे वाला है। सर्विस टैक्स बढऩे के बाद लगभग हर चीज के रेट हाइक कर जाएंगे। रेस्ट्रा का खाना महंगा, सफर महंगा, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स और घरेलू यूज की चीजे महंगी जब सब तो महं्रगा तो आम आदमी जीएगा कैसे?-नवीन कुमार, सर्विसमैन

 

Posted By: Inextlive