अपने पर फेक्‍शन और सोशल कंसर्न के लिए सोसाइटी में जगह बनाने वाले आमिर खान को टाइम मैग्‍जीन ने अपने कवर पर पब्‍लिश किया है और वो 100 इनफ्यूएंशल लोगों की लिस्‍ट में पाइनियर कटैगरी में शामिल हैं.

आमिर खान को उनके फिल्मी करियर नहीं बल्कि सोशल कंसर्न के चलते टाइम मैग्जीन ने वर्ल्ड के 100 इनफ्यूएंशल लोगों की लिस्ट में शामिल किया है. उनको मैग्जीन ने 100 इश्यू के सेवेन स्पेशल एडीशन के कवर पर भी पब्लिश करने के लिए शामिल किया गया है. मैग्जीन ने लिखा है एक एक्टर जो सोशल इश्यूज से एक्टिवली जुड़ा है. आमिर को इस लिस्ट में पाइनियर कटैगरी में रखा गया है जिसमें उनके साथ याहू के सी ई ओ मारिसा मायर शामिल हैं. वैसे आमिर अकेले इंडियन नहीं हैं जो इस लिस्ट में शामिल हैं, उनके साथ पी चिदंबरम और लॉयर बृंदा ग्रोवर भी शामिल हैं.

आस्कर अवार्ड से ऑनर पा चुके म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान ने इस लिस्ट में आमिर के शामिल होने पर कहा है कि आमिर का मैजिक काम कर गया.

सत्यमेव जयते का ऐम साल्यूशन  ढूंढना नहीं, बल्कि हार्ड क्वेश्चन करना था. इन सवालों को पूछने का साहस कर आमिर ने एक मूवमेंट की शुरुआत की जो दुनिया को बदलने में मदद करेगा, जिसमें भारतीय रहते हैं, जय हो. वैसे यह फर्स्ट टाइम नहीं है जब आमिर टाइम मैग्जीन के कवर पर दिखाई देगे इससे पहले भी वो ये करिश्मा कर चुके हैं.

Posted By: Kushal Mishra