आम आदमी पार्टी से बगावत पर उतरे आप के एमएलए विनोद कुमार बिन्नी खोल रहे हैं अपनी ही पार्टी की पोल


चुनाव में छुपाई शर्त'आप' बागी विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने कहा देश में व्याप्त भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न को लेकर चले आंदोलन से आम आदमी पार्टी को जबरदस्त समर्थन मिला. परंतु अब आप की कथनी और करनी में अंतर आ गया है. बिन्नी ने बताया कि आप पार्टी बड़ी चतुराई से शब्दों का खेल खेल कर जनता को धोखा दे रही है. आप के घोषणा पत्र में 700 लीटर तक पानी मुफ्त देने की बात के साथ बड़ी चतुराई से 1 लीटर और खपत होते ही पूरा बिल देने की शर्त जोड़ दी गई. परंतु चुनाव के दौरान इस शर्त को छुपा कर प्रतिदिन 700 लीटर पानी मुफ्त देने का प्रचार किया गया.केजरीवाल और कांग्रेस सांसद की नजदीकियां


उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्वी दिल्ली के कांग्रेस सांसद संदीप दीक्षित में काफी नजदीकियां हैं. इसलिए अभी तक कांग्रेस के घोटालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. सरकार के सारे निर्णयों के पीछे कांग्रेस का हाथ है. उन्होंने आरोप लगया कि पार्टी कार्यकर्ताओं को धोखा दे रही है. पहले से प्रत्याशियों का चयन कर लिया जाता है, केवल दिखावे के लिए चयन प्रक्रिया का दिखावा किया जाता है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भी प्रत्याशियों का चयन पहले कर लिया गया था.

आगबबूला हो जाते है केजरी
अब लोकसभा चुनाव के लिए चयन प्रक्रिया से पहले ही शाजिया इल्मी, कुमार विश्वास और दिलीप पांडे का नाम पहले से तय कर लिया गया है. उन्होंने आरोप लगया कि केजरीवाल बंद कमरे में फैसले लेते हैं. यदि उनका कोई समर्थन नहीं करता है तो वह आगबबूला हो जाते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जीत के बाद केजरीवाल घमंडी हो गए हैं.Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma