आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर योगेंद्र यादव ने शनिवार को पार्टी के पोलिटिकल अफेयर कमेटी पीएसी से इस्‍तीफा दे दिया है. उनके इस्‍तीफा देने से पार्टी एक नए संकट में फंसती नजर आ रही है.


हार की नैतिक जिम्मेदारीयोगेंद्र यादव ने यह इस्तीफा लोकसभा चुनाव में हरियाणा में पार्टी की खराब पर परफार्मेंस की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए दिया है. योगेंद्र पार्टी के हरियाणा यूनिट के प्रभारी थे.नवीन जयहिंद ने भी कहा अलविदाइधर हिसार से पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके नवीन जयहिंद ने भी इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने यह इस्तीफा पार्टी के नेशनल एग्जीक्यूटिव पद से दिया है.मतभेद बना इस्तीफे की वजहबताया जा रहा है कि योगेंद्र और जयहिंद में मतभेद इस्तीफे की वजह बना है. इधर जयहिंद ने एएनआई को कहा कि मुझे लेकर यदि योगेंद्र यादव को कोई प्रॉब्लम है तो मैं वालेंटियर के तौर पर काम करूंगा और नेशनल एग्जीक्यूटिव से इस्तीफा दे रहा हूं.और भी दे चुके हैं इस्तीफा
अभी कुछ दिन पहले ही आप से सीनियर लीडर शाजिया इल्मी और कैप्टन जीआर गोपीनाथ ने इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने पार्टी के आंतरिक लोकतंत्र पर सवाल खड़े करते हुए इस्तीफे दिए थे.

Posted By: Satyendra Kumar Singh