- सीएस ने ली इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड इंवेस्टमेंट प्रोग्राम फॉर टूरिज्म के राज्य स्तरीय समिति की बैठक

>DEHRADUN: चीफ सेक्रेटरी शत्रुघ्न सिंह ने मंगलवार को सचिवालय में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड इंवेस्टमेंट प्रोग्राम फॉर टूरिज्म के राज्य स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रगति की लगातार मॉनिटरिंग के साथ गुणवत्ता की जांच भी कराई जाय। बताया गया है कि एडीबी की मदद से तीन चरणों में पर्यटन संबंधी बुनियादी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।

साहसिक खेलों को क्ब् करोड़

बताया गया कि फ् करोड़ रुपए की लागत से आसन बैराज, क्.8ख् करोड़ रुपए से टाइगर फॉल, लाखामंडल मंदिर, 8.7म् करोड़ से हनोल महासू और पेड़ समाधि, क्ब् करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न साहसिक पर्यटन स्थल, ख्7 लाख से यमुना सर्किट का विकास किया गया है। कार्बेट के उत्तरी छोर का विकास क्क्.8ब् करोड़, साइनेज ब्7.80 करोड़, टिहरी में साहसिक खेल क्म् करोड़ रुपए, परिचय पर्यटन केन्द्र ब्.म्ख् करोड़, नौकुचिया ताल का विकास क्फ्.भ्क् करोड़, पिथौरागढ़ से चंडाक तक ट्रैक ट्रेल 89 लाख, मोस्टामानू मंदिर 99 लाख रुपए से किया जा रहा है। इसी प्रकार से तमाम पर्यटक स्थलों के विकास किए जाने के प्रस्ताव पर भी सहमति बनी।

Posted By: Inextlive