lucknow: सिर पर शराब का सुरूर और मुंह पर छेड़खानी के आरोपों से घिरे आसाराम के लिये ढेरों गालियां...नशे और गालीगलौज का ऐसा कॉकटेल कि ख्याल ही नहीं रहा कि कार रोड पर चल रही है...बस फिर क्या था लगातार तीन कारों में टक्कर मारने के बाद बद्रीनाथ अग्निहोत्री की कार रुक गई. खुशनसीबी रही कि नेशनल कॉलेज के कई स्टूडेंट उसकी कार की चपेट में आने से बाल-बाल बच गये. हालांकि कार रुकने के बाद राहगीरों ने उसे दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बद्रीनाथ को अरेस्ट कर लिया.

तीन कारों में मारी टक्कर

राणा प्रताप मार्ग निवासी एडवोकेट योगेश गुरनानी मंडे दोपहर करीब 12.45 बजे कोर्ट से अपनी कार अल्टो पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान जब वे नेशनल पीजी कॉलेज के करीब पहुंचे तभी सामने से आ रही सफेद रंग की तेजरफ्तार फोर्ड कार ने उनकी कार के दाहिने हिस्से में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही योगेश अपनी कार से निकले लेकिन फोर्ड सवार ने तेजरफ्तार में अपनी कार को बैक किया जिससे पीछे आ रही हर्ष राव की इंडिका कार भी उसकी चपेट में आ गई। हर्ष भी कार सवार को पकडऩे के लिये फुर्ती से अपनी कार से निकले लेकिन फोर्ड सवार ने फिर से अपनी कार वहां से भगा ली। इसके बाद वह गोमती बंधा मोड़ पर जाकर रुक गया। कार से निकलते ही उसने आसाराम को गालियां देना शुरू कर दिया, और खुद भगवान परशुराम बनकर इनका संहार करने का प्रण लेने लगा। योगेश भागकर वहां पहुंचे तो उसने उन्हें धक्का मारकर गिरा दिया और कार लेकर फिर चल पड़ा। इस बार उसने सामने से आ रहे अलीगंज निवासी मोहित चंदानी की कार में टक्कर मार दी।

पब्लिक ने पकड़ा

तीसरी कार में टक्कर के बाद आखिरकार फोर्ड की रफ्तार थम गई। पब्लिक ने बिना समय गंवाए फोर्ड सवार को कार से खींच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। इसी बीच चौकी इंचार्ज लीला विनोद कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये और उन्होंने आरोपी आर्यनगर निवासी बद्रीनाथ अग्निहोत्री को पब्लिक के चंगुल से निकालकर अरेस्ट कर उसका मेडिकल करवाया गया। इंस्पेक्टर हजरतगंज अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि एमवी एक्ट के तहत अरेस्ट किये गये बद्रीनाथ को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।  

Posted By: Inextlive