Patna: दिल्ली गैंगरेप मामले पर दोषियों को फांसी की सजा दी गई है. अगर फांसी की इस सजा को लाइव देखना है तो दुर्गा पूजा के मेले में एसके पुरी घूमने जरूर जाइए.


फांसी की सजा देते हुए दिखाया जाएगाएके पुरी में बन रहे पंडाल में इस बार दिल्ली गैंगरेप के दोषियों को फांसी की सजा देते हुए दिखाया जाएगा। इसके अलावा यहां केदारनाथ में आई तबाही का नजारा भी अट्रैक्शन का केन्द्र रहेगा। इंपॉर्टेंट घटनाओं का नजाराइस बार दुर्गा मंदिर के कई पंडालों में हाल में घटी इंपॉर्टेंट घटनाओं को विशेष महत्व दिया गया है। हर पंडाल में किसी ना किसी घटना को दिखाया जाएगा। दर्शकों को अट्रैक्ट करने के लिए कहीं बिहार में सूखे की त्रासदी तो कहीं आसाराम बापू के बारे में तमाम जानकारी दी जाएगी। सूखे की याद कराएगा ताजा
जोधपुर के राजा ने जोधपुर में भयानक सूखा पडऩे के कारण उमेद पैलेस को बनवाया था। इसको लेकर इस बार खाजपुरा में बन रही दुर्गा मां के पंडाल को उमेद पैलेस का रूप दिया जा रहा है। इस संबंध में खाजपुरा मंदिर समिति के सुवेश कुमार ने बताया कि बिहार में इस बार सूखा पड़ा है। इस कारण पंडाल को उमेद पैलेस का रूप दिया जा रहा है।महाबोधि मंदिर ब्लास्ट भी दिखेगा

हाल में बोधगया के महाबोधि मंदिर में आतंकवादी हमला हुआ था। इसको याद करते हुए इस बार एसके पुरी दुर्गा मां के पंडाल को महाबोधि मंदिर का शेप दिया जाएगा। एसके पुरी पंडाल से मिली जानकारी के अनुसार बोधगया में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए पंडाल को यह शेप दिया गया है। ईव टीजिंग के खिलाफ अवेयरनेसआए दिन लड़कियों से छेड़खानी होती है। इसको लेकर आवाज भी उठती है। बोरिंग रोड चौराहे पर बन रहे पंडाल में कुछ ऐसा ही सीन देखने को मिलेगा। पूजा समिति के उमेश कुमार ने बताया कि लड़कियों से छेड़खानी करने पर लड़कों की पिटाई करते हुए दिखाया जाएगा। यह ईव टीजिंग के खिलाफ अवेयरनेस होगा। यहां घूमने आने वाले लड़कों में अवेयरनेस होगा कि इस तरह की हरकत करने पर उसके साथ भी ऐसा होगा।  hindi news from PATNA desk, inextlive Posted By: Inextlive