पेट्रोल प्राइस हाइक ने व्हीकल्स यूजर्स की परेशानियों को और बढ़ा दिया है. जहां एक ओर टू व्हीलर और फोर व्हीलर सेलर के चेहरे उतर गए है. वहीं एक सेलर ग्रुप ऐसा भी है जिनके चेहरे प्राइस राइस से खिल उठे है. आप सोच रहे होंगे ऐसा कौन है.


जब-जब पेट्रोल के प्राइज बढ़े हैैं, उनकी सेल में इजाफा हुआ है। अब बाइक यूजर्स साइकिल की ओर रुख कर रहे हैैं। पेरेंट्स ने भी बच्चों को अच्छे माक्र्स लाने पर साइकिल गिफ्ट करने का मूड बना लिया है। स्कीम में कई ऑफर्सपेट्रोल प्राइस बढऩे से परेशान कानपुराइट्स को लुभाने के लिए साइकिल सेलर्स ने कमर कस ली है। उन्होंने लोगों को अट्रैक्ट करने के लिए स्कीम्स की बौछार लगा दी है। अब अगर उन्हें इंतजार है तो बस कम्पनी की ओर से आने वाली स्कीम का। साइकिल सेलर्स के लिए ये सीजन अच्छी सेल लेकर आता है। उस पर पेट्रोल प्राइज बढऩे से सोने पर सुहागे का काम कर रहा है। फिलहाल लाल इमली साइकिल सेलर ने साइकिल की परचेज पर एक साल की वारंटी और सर्विस फ्री की स्कीम लांच की है। इस बार भी है उम्मीद
लाल इमली साइकिल मार्केट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट इंद्रजीत सरना ने बताया कि जब-जब पेट्रोल के प्राइस हाइक हुए हैैं तब-तब साइकिल की सेल में इजाफा हुआ है। पिछली बार 15 परसेंट की ग्रोथ आंकी गई थी। इस बार इससे ज्यादा की उम्मीद जताई जा रही है। उन्होंने बताया कि सिटी के साथ रूरल एरियाज में भी साइकिल सेल में ग्रोथ होती है। उधर, साइकिल सेलर उत्तमजीत सिंह ने बताया कि अब पेरेंट्स भी बच्चों को बाइक की जगह साइकिल ही गिफ्ट देने लगे हैैं। पिछली बार जब प्राइस हाइक हुए थे तब कई पेरेंट्स साइकिल लेने आए थे।

Posted By: Inextlive