Kanpur: जिम्मेदार विभागों की लापरवाही कानपुराइट्स के लिए मुश्किलों का सबब बन चुकी है. रोड कटिंग से लेकर कंस्ट्रक्शन वर्क तक में जमकर लापरवाही बरती जा रही है. बेमौसम बारिश से हालात और ज्यादा खतरनाक हो चुके हैं.

आधा दर्जन विभाग
जेएनएनआरयूएम का काम शुरू होते ही शहर की सडक़ों की दुर्दशा चालू हो गई। क्योंकि ज्यादातर विभागों ने मौका देखकर चौका मार दिया। जल निगम के अलावा, केस्को, बीएसएनएल, टेलीकॉम कम्पनीज, सीयूजीएल समेत नगर निगम और पीडब्लूडी भी अपने-अपने कामों को पूरा करने में जुट गए। मगर, काम किसी का भी टाइम पर पूरा नहीं हो सका। रोड कटिंग का काम अब तक जारी है।

हर मौसम में मुश्किल
रोड कटिंग की वजह से कानपुराइट्स की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। बेतरतीब ढंग से खोदाई करने पर गर्मियों में जगह-जगह धूल-मिïट्टी का गुबार फैला रहा.  वहीं सर्दियों में कोहरे की वजह से गाडिय़ों के ट्रैप होने का सिलसिला जारी है। रही-सही कसर बेमौसम बरसात ने पूरी कर दी है। झमाझम बारिश की वजह से खुदी हुई सडक़ों की मिïट्टी बाहर तक फैल गई है। लेनिन पार्क चौराहा, पीरोड, अशोक नगर, अफीम कोठी, किदवई नगर, फजलगंज, चमनगंज आदि इलाकों में रोड धंसने से छोटे-छोटे गड्ढे भी हो गए हैं।

बीच रोड पर फैलाया मैटीरियल
रोड कटिंग के बाद सारे विभागों का काम पूरा हो जाने के बाद करवाया जाने वाला कंस्ट्रक्शन वर्क भी बड़ा बेतरतीब ढंग से हो रहा है। निर्माण एजेंसियां बीच सडक़ पर कंस्ट्रक्शन मैटीरियल फैलाकर काम करवा रही हैं। पब्लिक को गिïट्टी, मौरंग, बालू के ऊपर से गुजरकर निकलना पड़ रहा है। बारिश होने से इनके ऊपर से होकर गुजरना खतरे से खाली नहीं। बाइक स्लिप होने और गिरने की वजह से आए दिन लोग चुटहिल हो रहे हैं।

कोई सेफ्टी नहीं
कम्यूटर्स और राहगीरों की सेफ्टी के लिए जिम्मेदार विभागों की तरफ से कोई भी इंतजाम नहीं किये गये हैं। कंस्ट्रक्शन मैटीरियल को न तो किसी बाउंड्री के अंदर सुरक्षित रखा गया है। ना ही वहां रिफ्लेक्टर या नो एंट्री के बोर्ड ही लगाये गये हैं। कोहरे और धुंध की वजह से वाहन सवार सतर्क नहीं हो पाता। नतीजा, एक्सीडेंट के रूप में सामने आता है। रोड खुदी होने की वजह से दोनों तरफ के वाहन आधी रोड पर चलने की मजबूर हैं। इससे भी आमने-सामने से वाहनों की भिड़ंत हो रही है।
नये साल पर रोड कटिंग की नई परमीशन -
- परेड से बड़ा चौराहा की ओर माल रोड स्थित बीएसएनएल डक्ट में ओएफसी केबिल चैम्बर में पड़ी केबिल की मरम्मत
- बीमा चौराहा विष्णुपुरी से पीएनबी चौराहा तक आजाद नगर
- शीतला बाजार से डीटीएस चौराहा, छबीलेपुरवा से जाजमऊ नई चुंगी तक व जाजमऊ नई चुंगी से 36 एमएलडी सीईटीपी प्लांट तक बिछाई गई टेनरी वेस्ट राईजिंग मेन की टेस्टिंग के दौरान लीकेज का मेंटीनेंस


-आज मैं जब जरीब चौकी से फजलगंज जा रहा था। तो रोड इतनी खराब थी कि जो रोड पर गिïट्टी फैली थी उससे मेरी बाइक फिसल गई। मेरा दायां घुटना छिल गया और ब्लीडिंग भी हुई।
- सैफान अली

-गुमटी नंबर-5 से टाटमिल जाने वाले रास्ते में बाइक से जाते हुए करीब 20 दिन पहले गुमटी गिरते-गिरते बचा था।
- पीयूष राज

-पिछले 4-5 दिनों में रोड्स पर कामचलाऊ पैचवर्क करवाया गया है। इससे सडक़ों की हालत और खस्ताहाल हो गई है। और दिन-ब-दिन और ज्यादा खराब होती जा रही हैं। अभी तक मैंने किसी को हाल में गिरते नहीं देखा और ना ही दुर्घटना ही हुई है। मगर, यूनिवर्सिटी से कल्याणपुर तक सुरक्षित पहुंच गये तो गनीमत समझो।
- शंखधर योगेश

-रोड मेंटीनेंस के लिए मैटीरियल को बीच सडक़ पर फैलाने की जानकारी मुझे नहीं है। अगर इससे पब्लिक को असुविधा हो रही है तो मैं कन्सर्न डिपार्टमेंट से बात करके समस्या को दूर करवाऊंगा।
- अविनाश सिंह, एडीएम सिटी

Posted By: Inextlive