- अंग्रेजी के हर अल्फाबेट में छिपा है पॉलिटिक्स का कोई नाम

- किसी को भी आसानी से सिखाई जा सकती है पॉलिटिक्स की एबीसीडी

sharma.saurabh@inext.co.in

Meerut : आज हर कोई चुनाव की बातें कर रहा है। हर पांच साल में आने वाला ये समर अपने पूरे शबाब पर है। क्या बच्चे क्या बूढ़े और क्या जवान हर कोई इस समर में होने वाली घमासान के बारे में चर्चा कर रहा है। कोड ऑफ कंडक्ट के बारे में चर्चा हो रही है। इलेक्शन इंक के बारे में बात ह ो रही है। रैलियों में लोग जा रहे हैं। छोटे बच्चे भी इसमें पूरी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। हमने सोचा कि अगर छोटे बच्चों को एबीसीडीईएफजीएच सिखानी हो तो क्यों न चुनाव एबीसीडी सिखाई जाए। आइए अब चुनाव की एबीसीडी की भाषा में ही बात करते हैं

A : Allies, AIFB, AITC, AAP

B : Ballot, BSP, BJP, Booth

C : CPI, Common minimum program

D : Democracy, DMK

E : Election, Electoral stain, EVM

F : Flag, Finance minister

G : General Election,

I : INC, IND,

J : Janta Dal (s), JDU, Joint session

K : Karunanidhi, Krantikari Samta Party

L : Lok Dal, Local Party, Lok Sabha

M : Manifesto, Manmohan Singh

N : Narendra Modi, NDA, NOTA

O : Opposition, others, Observers,

P : Politics, Polititians, Poll, Polling Stations

Q : Quami Ekta Dal, Question hour

R : Rahul Gandhi, RLD,

S : Soniya Gandhi, Samajwadi Party

T : TMC, Ticket

U : Uttar Pradesh Republican Party, UPA

V : Vote, Voter

W : Worker, Welfare Party Of India,

X : XVIth general election

Y : youth, Yuva Vikas Party

Z : Zero hour

केस : क्

शास्त्रीनगर निवासी अंकुर गुप्ता बताते हैं कि आजकल मेरा बेटा अल्फाबेट्स को पॉलिटिकल शब्दों में जोड़ने लगा है। जब मैंने उससे पूछा तो उसने बताया कि स्कूल में इस तरह की बताई जाती है। टीवी पर भी पूरे दिन इलेक्शन की बातें होती हैं तो उससे भी उसे अंदाजा लग रहा है।

केस : ख्

साकेत थापर नगर निवासी सुभाष श्रीवास्तव भी कुछ ऐसा ही इत्तेफाक रखते हैं। वो बताते हैं कि उनका बेटा भी आर फॉर राहु गांधी और पी फॉर पोल जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने लगा है। ये सब चुनावी माहौल का नतीजा है। भले ही वो राहुल गांधी को या पोल शब्द का मीनिंग न जानता हो।

Posted By: Inextlive