पाकिस्तान के F-16 विमान को अपने मिग-21 से गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का मिग-21 से पुराना नाता है। उनके पिता एयर मार्शल सेवानिवृत्त एस वर्धमान भी इसे उड़ा चुके हैं। आइए जानें विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के बारे में...

मुंबई (पीटीआई)। इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर पायलट अभिनंदन वर्धमान बीती 27 फरवरी को पाकिस्तान के F-16 विमान को अपने फाइटर प्लेन मिग 21 से हिट करने के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पहुंच गए थे। इस दाैरान पाकिस्तान की सेना ने अभिनंदन को भीड़ से बचाते हुए अपने कब्जे में ले लिया था। हालांकि कल वह पाकिस्तान से वापस आ गए हैं। इस दाैरान अभिनंदन के पिता के कोर्स-मेट रहे विंग कमांडर (रिटायर्ड) प्रकाश नावले ने काफी खुशी जाहिर की। प्रकाश नावले ने अभिनंदन के पिता के साथ राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में 1969-72 के दौरान पढ़ाई की है।

पिता भी मिग-21 उड़ा चुके

66 वर्षीय प्रकाश नावले ने पीटीआई को एक बातचीत में बताया कि मिग -21 से अभिनंदन वर्धमान का पुराना नाता है। पांच साल पहले भारतीय वायु सेना से रिटायर हुए अभिनंदन के पिता एयर मार्शल एस वर्धमान भी मिग-21 उड़ा चुके हैं और वह भारतीय वायुसेना के टेस्ट पायलट रहे हैं। अभिनंदन के दादा भी भारतीय वायुसेना में थे। वहीं अपनी और अभिनंदन की पहली मुलाकात को लेकर प्रकाश नावले ने बताया कि जब अभिनंदन तीन साल के थे तब वह उनसे मिले थे। उस समय वह और अभिनंदन के पिता हैदराबाद के हकीमपेट में लड़ाकू प्रशिक्षण के लिए तैनात थे।
सैनिक स्कूल से पढ़ाई की
नवी मुंबई में रह रहे प्रकाश नावले ने यह भी बताया कि वह 1994 में भारतीय वायुसेना से रिटायर हुए हैं। उन्होंने वायु सेना अकादमी से लड़ाकू विमान के पायलट के तौर पर प्रशिक्षण लिया था। हालांकि शुरू में लड़ाकू विमान पायलट के तौर पर काम करने के बाद उन्होंने फिर हेलिकॉप्टर को चुना। वह और अभिनंदन के पिता एस वर्धमान कुछ समय तक उड़ान प्रशिक्षक भी रहे। साथ में रहने की वजह से प्रकाश ने कई बार वर्धमान फैमिली के साथ खाना भी खाया। इसके अलावा नावले ने अपने स्कूल डेज को याद करते हुए कहा कि उनकी तरह ही अभिनंदन के पिता ने भी सैनिक स्कूल से पढ़ाई की है।

वर्धमान परिवार बहुत ही भला

प्रकाश नावले ने सतारा सैनिक स्कूल और एयर मार्शल एस वर्धमान ने तमिलनाडु के अमरनाथीनगर स्थित सैनिक स्कूल से पढ़ाई की है। उन्होंने कहा कि वर्धमान परिवार बहुत ही भला है। अभिनंदन के पिता बेहद सरल स्वभाव के व सज्जन व्यक्ति हैं। वहीं अभिनंदन की मां शोभा वर्धमान के बारे में प्रकाश नावले ने बताया कि वह एक बेहतरीन महिला अाैर पेशे से डॉक्टर भी हैं। जब उनकी पत्नी अरुणा प्रेग्नेंट थी तब शोभा उनसे रोज मिलने आती थीं और उन्हें इंजेक्शन आदि लगाती थीं। अभिनंदन की बहन अदिति फ्रांसीसी नागरिक से शादी कर फ्रांस में रहती हैं।

विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान आधी रात को पहुंचे दिल्ली, होगा मेडिकल चेकअप

अभिनंदन के लिए झुके विराट कोहली, जानें भारतीय क्रिकेटर्स ने कैसे किया विंग कमांडर का स्वागत

Posted By: Shweta Mishra