Gorakhpur : धौनी और कोहली बनने का सपना संजोए नन्हें उस्ताद जब छोटे-छोटे हाथों में बैट थाम कर ग्राउंड पर उतरे और रन बनाने के लिए जैसे ही शॉट मारा वहां बैठे लोगों की तालियां गूंज पड़ी. मौका था सिटी में पहली बार खेले जा रहे अंडर-12 टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का. शीला स्पोट्र्स एकेडमी की ओर से अभयनंदन इंटर कॉलेज ग्राउंड पर टूर्नामेंट की स्टार्टिंग थर्सडे से हुई. टूर्नामेंट में 5 टीमें पार्टिसिपेट कर रही है. उद्घाटन मैच अभिषेक स्पोर्टिंग ने रॉयल टाइगर्स को 4 विकेट से हरा कर जीत लिया.


विवेक ने खेली विनिंग इनिंगअभयनंदन इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। अभिषेक कुमार सिंह ने टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का इनॉगरेशन किया। टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में टॉस जीत कर रॉयल टाइगर्स ने पहले बैटिंग का फैसला लिया। टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 61 रन बनाया। टीम की ओर से प्रशांत ने 18 रन और हनी ने 12 रन बनाया। अभिषेक स्पोर्टिंग की ओर से गौतम ने तीन और आशुतोष ने दो विकेट लिया। जवाब में बैटिंग करने उतरी अभिषेक स्पोर्टिंग ने विवेक के 23 रन की बदौलत मैच 4 विकेट से जीत लिया। इस मौके पर कैप्टन राधेश्याम सिंह, विनय सिंह, सुनील राणा आकाश सिंह आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive