अब जनरल टिकट खरीद कर ट्रेन का इंतजार एसी रुम में भी किया जा सकता है...

patna@inext.co.in

PATNA : अब दानापुर स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करना आपको भारी नहीं पड़ेगा. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर रेलवे ने एक और वेटिंग रूम बनाने का निर्णय लिया है. यह पूरी तरह वातानुकूलित होगा. इसके लिए दानापुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक के पूर्वी छोर एवं नवनिर्मित प्लेटफार्म संख्या छह के पश्चिमी छोर पर जगह भी आवंटित कर दी गई है. निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. मंडल रेल प्रबंधक रंजन प्रकाश ठाकुर ने इसका निर्माण कार्य 31 दिसंबर तक पूरा कर लेने का समय निर्धारित किया है. सबकुछ समयानुसार हुआ तो यह यात्रियों के लिए नए साल का तोहफा होगा. इसके निर्माण में लगभग 35 लाख रुपये खर्च आने की संभावना है.

बैठ सकते हैं 300 पैसेंजर
डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने बताया कि दानापुर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या छह की शुरुआत अगले महीने से हो जाएगी. इस प्लेटफॉर्म पर पाटलिपुत्र जाने व आने वाली ट्रेनें रुकेंगी. इस प्रतीक्षालय में स्लीपर श्रेणी के यात्रियों के साथ-साथ जनरल टिकट वाले यात्रियों के भी बैठने की व्यवस्था होगी. यहां एक साथ लगभग 300 यात्री बैठ सकेंगे. इसमें आधुनिक सुविधाओं से संपन्न शौचालय के साथ ही ड्रेसिंग रूम भी होगा. वेटिंग रूम में 100 से अधिक मोबाइल चार्जर लगाए जा रहे हैं. महिला यात्रियों के लिए ब्रेस्ट फीडिंग कक्ष भी बनाया जा रहा है.

Posted By: Manish Kumar