BBD dental college की बस नहर में गिरी चार लोग डूबे तीन की मौत एक लापता


चिनहट में कालेज की बस के नहर में गिर जाने से चार लोग डूब गये। हादसे में बाबू बनारसी दास कालेज के बीडीएस फैकल्टी डॉक्टर अनिल और कालेज का इंटर्न स्टूडेंट डॉ। आमिर और बस के क्लीनर की मौत हो गयी। बस के ड्राइवर की बॉडी की तलाश देर रात तक जारी रही लेकिन पुलिस को कामयाबी नहीं मिली। कैम्प से लौट रही थी बस


बीबीडी कालेज के डिपार्टमेंट आफ पब्लिक हेल्थ डेंटेस्ट्री के डॉक्टर्स और इंटर्न के स्टूडेंट्स गांव में हेल्थ चेकअप और टीथ चेकअप के लिए कैंप करते हैं और ट्रीटमेंट के लिए पेशेंट को कालेज ले आते हैं। बुधवार की सुबह कालेज के लेक्चरर डॉ। अनिल और बीडीएस फाइनल कम्प्लीट कर इंटर्नशिप कर रहे डॉ। आमिर जिलानी कालेज की मिनी बस के साथ बाराबंकी के गांव गहलिया जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में बस में कोई खराबी आ गयी जिससे बस गांव तक नहीं जा सकती थी। इस लिए बिना पेशेंट लिए टीम वापस आ रही थी। कार को बचाने के चक्कर में गई जान

प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें तो नरेंदी गांव की तरफ से एक कार अचानक सामने आ गई। कार को बचाने के चक्कर में स्पीड में आ रही बस को ड्राइवर ने पूरी ब्रेक लगायी। लेकिन बस तब तक आउट ऑफ कंट्रोल हो गयी और रोड के किनारे घास होने की वजह से गड्ढों का पता नहीं चल पाया और बस  इंदिरा नहर में पलट गयी। साढ़े 11 बजे की घटनाघटना सुबह साढ़े ग्यारह बजे की बतायी जा रही है। पब्लिक ने सूचना पुलिस को दी। आधे घंटे के अंदर पुलिस के आला अफसर भी मौके पर पहुंच गये। फायर डिपार्टमेंट की गाडिय़ां लगभग पौने एक बजे पहुंची जिसके बाद रेस्क्यू आपरेशन शुरू हो सका। लेकिन तब तक पानी में डूब कर सभी युवकों की मौत हो चुकी थी। इससे पहले रामस्वरूप कालेज के स्विमिंग कोच अनिरुद्ध ने भी रेस्क्यू आपरेशन में कूद चुके थे। लेकिन पानी का तेज बहाव और बस के पूरी तरह डूबे होने की वजह से वह भी असहाय नजर आये। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से पहले बस को बाहर निकाला और जिसमें से तीन बॉडी मिली। इसमें लेक्चरर डॉ। अनिल, इंटर्न आमिर के अलावा क्लीनर नरेंद्र शामिल था। वहीं चौथे लापता युवक की तलाश गोताखोर देर रात तक करते रहे लेकिन सफलता नहीं मिली।गांव वालों ने किया सपोर्ट

हादसे के बाद आसपास के काफी लोग मौके पर इकट्ठा हो गये। हर कोई मदद तो करना चाहता था लेकिन बस पानी में डूबी होने की वजह से सभी असहाय थे। मौके पर पहुंचे अधिकारीहादसे की खबर पाकर एसपी ट्रांसगोमती दीपिका गर्ग, एडीएम टीजी देवेंद्र पाण्डेय, सीओ गोमतीनगर आलोक सिंह, गोमतीनगर इलाके के तीनों थानों चिनहट, गोमतीनगर और गाजीपुर के इंस्पेक्टर और एसओ भी मौके पर पहुंच गये। बाद में डीएम लखनऊ अनिल सागर भी मौके पर पहुंचे। खबर पाकर बीबीडी कालेज के टीचर और स्टूडेंट भी मौके पर पहुंच गये थे।गोरखपुर का है आमिरबीबीडी में इंटर्न कर रहा आमिर जिलानी गोरखपुर के शाहिद जिलानी का बेटा है वह लखनऊ में अलीगंज में रह कर स्टडी कर रहा था। वहीं डॉ। अनिल कुमार छत्रपति साहू जी महाराज नगर (अमेठी) के रहने वाले हैं। नरेंद्र और जितेंद्र बाराबंकी के रहने वाले बताये जा रहे हैं।मेरा बच्चा
जिस वक्त रेस्क्यू आपरेशन चल रहा था उसी दौरान हादसे की खबर पाकर एक युवक मौके पर पहुंचा। युवक को पता चला था कि बीबीडी कालेज की बस नहर में गिरी है जिसमें कई बच्चे डूब गये हैं। युवक यह कहते हुए नहर की तरफ दौड़ा की मेरा बेटा इस बस में है। लेकिन पुलिस ने उसे नहर की तरफ जाने से रोक दिया। जिससे वह पुलिस से ही उलझ गया। बाद में पुलिस ने उसे बताया कि बस में बच्चे नहीं बल्कि एक लड़का और एक डाक्टर थे। तब जाकर युवक की जान में जान आयी और वह शांत हुआ।

Posted By: Inextlive