Jamshedpur : टाटा स्टील प्लांट के अंदर एलडी-2 के गैस चैम्बर में Žलास्ट होने के कारण प्लांट में अफरा-तफरी मच गई. इसमें 11 लोग इंजर्ड हो गए. कई घायलों को ट्रीटमेंट के लिए टीएमएच लाया गया जबकि कुछ का ट्रीटमेंट प्लांट के भीतर ही बने मेडिकल सेंटर में चल रहा है. घायलों में एक की एक की हालत गंभीर है जिसे सीसीयू में रेफर किया गया है.

Repairing के दौरान हुआ blast
टाटा स्टील के अंदर यह घटना थर्सडे को दिन के करीब तीन बजे हुई। इन्फॉर्मेशन के मुताबिक एलडी 1 व एलडी 2 से कनेक्ट होने वाले गैस लाइन का वाल्व जाम हो गया था। एफएमडी फ्यूज मैनेजमेंट के कर्मचारी परमजीत चौहान व सीताराम उसकी रिपेयरिंग कर रहे थे। इस बीच Žलास्ट हुआ और वॉल्व उड़ गया। यह Žलास्ट काफी तेज था। विस्फोट के प्रेशर के कारण प्लांट के ऊपर लगा शेड भी उड़ गया। कर्मचारियों का कहना था कि घटना के बाद ऐसा लगा कि भूकंप आया हो, क्योंकि शेड में लगे लोहे के रॉड व दूसरे मेटेरियल नीचे गिरने लगे। इसके बाद वहां भगदड़ मच गई।


और आग लग गयी
Žलास्ट के बाद गैस लाइन से गैस लिकेज होने लगा। बता दें कि वहां एलडी गैस था जो स्टील गलाने के काम आता है। इसमें कई गैस का मिक्स्चर होता है, जिसमें कार्बन मोनोऑक्साईड भी शामिल था। इस कारण वहां आग लग गई। इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा लोग इंजर्ड हो गए। 11 लोगों को टीएमएच भेजा गया। एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे सीसीयू में एडमिट कराया गया है। इधर घटना के बाद एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां भी मौके पर पहुंच गई और आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया।

भाग निकले workers
घटना के बाद वहां काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। कई वर्कर तो अपनी व्हीकल मौके पर छोडक़र पैदल ही वहां से भाग निकले। घटना के थोड़ी देर बाद वे वापस गए और वहां से अपनी व्हीकल लेकर आए। घटना के बाद गेट पर सिक्योरिटी टाइट कर दी गई, ताकि बाहर के कर्मचारी अंदर आकर हंगामा न कर सके। साथ ही घटना स्थल पर किसी के जाने पर रोक लगा दी गई। मामले की जानकारी मिलते ही टीएमएच के जीएम टीपी मधुसूदनन मौके पर पहुंचे व सिचुएशन का जायजा लिया।

ये हुए घायल
उज्ज्वल महतो, राजेश नायक, ज्वाला प्रसाद, श्यामलाल मुर्मू, नारायण पाटिल, सरोज, सीताराम, बीएन सिकदर, दिनेश चौहान, परमजीत चौहान व बी झा।

कंपनी स्थित एक गैस होल्डर में विस्फोट हो गया था, लेकिन उसे कंट्रोल में कर लिया गया है। सेफ्टी के मद्देनजर वहां जाने पर रोक लगा दी गई है। घटना में 10 लोगों को माइनर इंज्यूरी हुई है, जबकि एक सीरियस है। सभी को ट्रीटमेंट के लिए टीएमएच में एडमिट कराया गया है।
-प्रभात शर्मा, हेड, कॉरपोरेट अफेयर्स एंड कम्यूनिकेशन, टाटा स्टील


Žलास्ट में 9 लोग इंजर्ड हुए। इनमें से चार कांट्रेक्ट लेबर हैं और बाकि टाटा स्टील इम्प्लाई। घटना के बाद वहां आग लग गई थी, जिसे कंट्रोल कर लिया गया है।
-कार्तिक एस, एसपी, सिटी
मैं घर में था, अचानक ऐसा महसूस हुआ कि सीलिंग फैन टूट कर गिर जाएगा। हमें जमीन हिलने का अहसास हुआ। बाद में पता चला कि टाटा स्टील में Žलास्ट हुआ है और कई लोग घायल हुए हैं।
-मनीष कुमार, नामदा बस्ती, गोलमुरी
मैं दोपहर में घर में सोया था। इस बीच अचानक ऐसा लगा, जैसे भूकंप आ गया हो। थोड़ी देर के लिए कुछ नहीं सूझ रहा था। बाद में जब झटके शांत हुए और बाहर निकला तो पता चला कि टाटा स्टील में कोई दुर्घटना हुई है।
-अवतार सिंह, नामदा बस्ती
हमें तो कुछ पता ही नहीं चला कि कहां क्या हुआ है। अचानक झटका महसूस हुआ। इसके बाद मैैं कुछ समझ पाता, इस बीच एक फ्रैैंड का फोन आया और उसने जानकारी दी कि टाटा स्टील में Žलास्ट हुआ है।
-एस महेश्वर राव
थोड़ी देर के लिए काफी तेज झटके का अहसास हुआ। बच्चे पूछ रहे थे कि कहीं भूकंप तो नहीं आया।
-सतनाम सिंह
पाइप लाइन में हुए Žलास्ट के बाद आग लग गई थी। घटना में कुछ लोग इंजर्ड हुए हैं। विस्फोट में किसी की डेथ नहीं हुई है।
-अरुण मिश्रा, फैक्ट्री इंस्पेक्टर

Report by : jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive