- ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर कालेश्वर भैरव मंदिर पुल के पास हुआ हादसा

- घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती, तीन गंभीर घायल हायर सेंटर रेफर

KARNPRAYAG: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर ट्यूजडे को कालेश्वर भैरव मंदिर पुल के पास यात्रियों से भरी बस खड्ड में गिर गई. हादसे में बस सवार 25 यात्री घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. तीन घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

20 मीटर गहरे खड्ड में गिरी बस

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्यूजडे शाम पांच बजे करीब ऋषिकेश से बद्रीनाथ जा रही बस कर्णप्रयाग से 6 किलोमीटर दूर कालेश्वर भैरव पुल के समीप अनियंत्रित होकर 20 मीटर नीचे खड्ड में जा गिरी. दुर्घटना में मीना (45) पत्नी रामशरण निवासी संगरूर पंजाब, विद्या (60) पत्नी हेमराज संगरूर पंजाब, विन्नी कपूर (45) पटना बिहार, अनिधि (14) पुत्री अजय कुमार सुनाम संगरूर पंजाब, आनंद (43) पुत्र राम सिंह जौनसार पट्टीनागधार, रामस्वरूप (62) पुत्र जिह््वाराम अंबाला, अभिचंद्र शर्मा (25) पुत्र ओमप्रकाश नैनी इलाहाबाद, विमला देवी (54) पत्नी दर्शन मोहाली चंडीगढ़, रजिया देवी (70) पत्नी दासराम संगरूर पंजाब, अतर सिंह (58) पुत्र गुलाब सिंह चकराता देहरादून, कैलाश (58) पुत्र रामस्वरूप अंबाला पंजाब, सरिता देवी (60) पत्नी विनोद शर्मा निवासी पटनासाहिब बिहार, रिया (16) पुत्री अमित कुमार मोहाली, पंजाब, वैशाली (15) पुत्री रमन कुमार संगरूर, पंजाब, शिखा देवी (65) पंजाब, करन (15) पुत्र दिग्विजय पंजाब, किरन बाला (50) पत्नी राजकुमार संगरूर पंजाब, गुरूमेद (65) पत्नी वसंत लाल पंजाब, रामकृष्ण (60) पुत्र नंदराम पंजाब, सावित्री (35)पत्नी तुलसी राम झारखंड डुमका, सरोजनी शर्मा (65) पत्नी ओमप्रकाश भागलपुर बिहार, प्रदीप शर्मा (30) पुत्र सर्वेश कुमार बरेली, रामेश पाल (46) पुत्र राम सिंह निवासी रविशंकर नगर भोपाल, कमला (60) पत्नी कनी राम निवासी नीलगढ़ भोपाल, देवकल्याण (16) पुत्र दिग्विजय संगरूर पंजाब घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों व पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है. थाना प्रभारी गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि घायलों में विन्नी कपूर, मीना और निर्मला की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

सड़क हादसे में एक की मौत

RUDRAPRAYAG: कोटद्वार में सेना की भर्ती में हिस्सा लेकर लौट रहे चोपता के आठ युवक खांकरा के पास जीप दुर्घटना में घायल हो गए, जबकि इनमें से एक की मौत हो गई. वहीं, रुद्रप्रयाग व गौचर के बीच नगरासू में एक जीप व बस की टक्कर में चार लोग घायल हो गए. घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है. रुद्रप्रयाग जिले के चोपता से कुछ युवक कोटद्वार में चल रही सेना की भर्ती में शामिल होने गए थे. ट्यूजडे को यह युवक मैक्स जीप से रुद्रप्रयाग लौट रहे थे. इस बीच रुद्रप्रयाग-श्रीनगर के बीच बदरीनाथ हाईवे पर खांकरा के पास उनका वाहन सड़क से नीचे एक पेड़ में अटक गया. वाहन में चालक समेत कुल 10 लोग सवार थे, जिसमें 19 वर्षीय अमित नेगी पुत्र केशर सिंह निवासी तडाग, रुद्रप्रयाग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 52 वर्षीय चालक केशर सिंह निवासी चोपता, 21 वर्षीय अमित निवासी दरमोला माई की मंडी, 18 वर्षीय प्रियांशु निवासी जगोठ कमसाल, 19 वर्षीय नागचंद्र निवासी कमसाल घायल हो गए. वहीं, ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर दोपहर नगरासू के पास विपरीत दिशाओं से आ रही बस और मैक्स में भिड़ंत हो गई, जिसमें बंडी मथुरा, उत्तर प्रदेश निवासी गीता देवी, विक्रम, सागर एवं धनपुर खडसाई जिला चमोली निवासी गोपाल घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Posted By: Ravi Pal