- हादसे में ऑटो चालक व एक महिला श्रद्धालु की हुई मौत, 9 घायल

HARIDWAR: शिवमूर्ति चौक के पास कार और ऑटो की आमने-सामने की भिड़ंत में ऑटो चालक व एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई. जबकि पंजाब व दिल्ली के नौ यात्री घायल हो गए. इनमें चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया. पांच यात्रियों का हरिद्वार जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है.

पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

पुलिस के मुताबिक सोमवती अमावस्या स्नान पर्व के लिए पंजाब के होशियारपुर व गुरदासपुर से 10 श्रद्धालुओं का एक दल संडे तड़के हरिद्वार पहुंचा था. करीब चार बजे श्रद्धालुओं का जत्था ऑटो से हरकी पैड़ी की तरफ जा रहा था. शिवमूर्ति चौक के पास एक तेज रफ्तार कार से ऑटो की आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिससे ऑटो पलट गया और कार के आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया. राहगीरों ने ऑटो व कार से घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तत्काल घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल ले जाने पर ऑटो चालक मनोज कुमार, 42 वर्ष पुत्र मंगू सिंह निवासी मोहल्ला कड़च्छ, ज्वालापुर हरिद्वार और सत्या देवी 50 वर्ष निवासी गांव गढ़शंकर, जिला होशियारपुर पंजाब को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी राजेश कुमार पुत्र बिहारी लाल, मंजू पत्नी राजेश कुमार, तृप्ता पत्नी बिहारी लाल निवासी गढ़शंकर, जिला होशियारपुर और विश्वदीप पुत्र अजय निवासी गुरदासपुर पंजाब को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया. शहर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि सोनाली पुत्री भास्कर, सुनीता पत्नी धर्मपाल, आशा रानी पत्नी भास्कर, आशा पत्नी राम लवाया, गुरजीत कौर पत्नी महेंद्र सिंह निवासीगण गढ़शंकर होशियारपुर और कार चालक किशन उर्फ मोनू पुत्र रामफूल निवासी नजफगढ़ दिल्ली का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

Posted By: Ravi Pal