- प्रशासन को सूचना दिए बिना ही कर दिया मजदूरों का अंतिम संस्कार

- एसडीएम ने कार्यदायी संस्था और ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज करने के दिए निर्देश

TYUNI: ट्रैक्टर-ट्रॉली गहरी खाई में पलटने से चार मजदूरों की मौत हो गई। एक अन्य ने कूदकर जान बचाई। राजस्व पुलिस को करीब 14 घंटे आसपास के लोगों से घटना का पता चला। प्रशासनिक टीम के पहुंचने से पहले ही मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। एसडीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्यदायी संस्था, निर्माण एजेंसी और ठेकदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

प्रशासन को नहीं दी घटना की सूचना

त्यूणी में लोनिवि अस्थाई खंड चकराता दारागाड़-कथियान मोटर मार्ग की मरम्मत और डामरीकरण करा रहा है। गुरुवार रात निर्माण कार्य में जुटे मजदूरों की ट्रैक्टर-ट्राली डांगूठा गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में नेपाल मूल के चार श्रमिक गोपाल (22), रोशन (20), तिलक (20) और गोपाल (21) पुत्र गंगाराम की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य श्रमिक अमर सिंह ने ट्राली से कूदकर अपनी जान बचाई। उसे मामूली चोटें आई हैं। ठेकेदार ने अन्य मजदूरों की मदद से सुबह शवों को खाई से बाहर निकलवाया। निर्माणदायी संस्था और ठेकेदार में से किसी ने भी जिला प्रशासन को इसकी सूचना नहीं दी। राजस्व उप निरीक्षक भोपालदास ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब दस बजे गांव के लोगों के माध्यम से हादसे का पता चला। प्रभारी तहसीलदार पूरण सिंह तोमर के नेतृत्व में दोपहर राजस्व पुलिस की टीम गांव में पहुंची तो पता चला कि मृतकों का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है। एसडीएम बीके तिवारी का कहना है कि इतनी बड़ी घटना को छिपाना अपराध है। उन्होंने बताया कि बिना सूचना के गुपचुप तरीके से पोस्टमार्टम के बगैर मृतकों का दाह संस्कार करने के मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही जिलाधिकारी को मामले की विस्तृत रिपोर्ट भेजी जा रही है। चर्चा है कि मृतक आश्रितों को मुआवजा देने से बचने के लिए ठेकेदार ने ऐसा किया।

Posted By: Inextlive