Dehradun: मुंबई से देहरादून आ रही ट्रेन संख्या 19019 देहरादून बांद्रा एक्सप्रेस में आग लगने से नौ लोगों की मौत हो गई. आग रात करीब तीन बने ठाणे जिले के दहानु के पास लगी. हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है. रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 19019 के स्लीपर बॉगी एस 2 एस 3 और एस 4 में आग लगी. रात होने के कारण अधिकतर यात्री गहरी नींद में थे. आग इतनी भयंकर थी देखते-देखते इसने तीन डब्बों को अपनी चपेट में ले लिया. काफी संख्या में घायल यात्रियों को स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.


पश्चिमी रेलवे ने ऑफिशियल बयान में बताया कि अभी तक नौ यात्रियों की मौत की खबर है। इसमें एक महिला और चार पुरुष है। शेष की पहचान नहीं हो पाई है। ये शव बूरी तरह झुलस गए हैं। आग लगने की वजह का पता अभी नहीं चल सका है। उधर, रेल मंत्री मल्लिकाजरुन खडग़े ने मुंबई-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन में आग हादसे में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रूपए का अनुदान देने की घोषणा की। गंभीर रूप से घायल लोगों को एक-एक लाख रुपए अनुदान की भी घोषणा की गई है।  रेलवे के अनुसार जले हुए डब्बों को अलग कर दिया गया है और ट्रेन के देहरादून के लिए रवाना कर दिया गया है। देहरादून के रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रेन देहरादून शुक्रवार सुबह पहुंचने की संभावना है।


रेलवे ने अपने प्रियजनों की सूचना प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।  मुंबई हेल्पलाइन022-23011853 और 022-23007388 नंबर पर परिजनों के संबंध में जानकारी ली जा सकती है। देहरादून हेल्पलाइनदेहरादून स्थित हेल्पलाइन का नंबर 0135-2624002 और 0135-2624003 है। दहानु हेल्पलाइन

ठाणे जिले जहां यह हादसा हुआ है वहां भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। दहानु और गोलवार का हेल्पलाइन नंबर है 02528-241062 और 02652-8241062

Posted By: Inextlive