झारखंड में पांचवें और अंतिम चरण का मतदान समाप्‍त होने के साथ ही विभिन्न टीवी चैनलों पर एग्जिट पोल का आना भी शुरू हो गया है. इसके मुताबिक झारखंड में भाजपा अन्य पार्टियों से कहीं आगे निकलती दिखाई दे रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक यहां पर मोदी का जादू सिर चढ़कर चला है. इंडिया टूडे ग्रुप और सिसरो के एग्जिट पोल में भाजपा को 41-49 सीटें कांग्रेस को 7-11 सीटें जेएमएम 15-19 सीटें और अन्य को 8-12 मिलती दिखाई गई हैं. झारखंड में अंतिम चरण के मतदान में 70.42 फीसद वोटिंग हुई है.


मोदी की अगुवाई में दूसरा चुनावएक्सिस एपीएम के एग्जिट पोल सर्वे में भी भाजपा को राज्य में बढ़त पर दिखाया गया है. इस सर्वे में भाजपा को 37-43 सीटें, जेवीएम को 12-16 सीटें, जेएमएम को 10-14 सीटें और अन्यों को 4-8 सीटें पाते हुए दिखाया गया है. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी अगुआई में यह दूसरा चुनाव था. इससे पहले महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव में भाजपा ने सभी को पछाड़कर दोनों ही राज्यों में अपनी सरकार बनाई है. अब झारखंड के एग्जिट पोल में भी भाजपा को बढ़त मिलती दिखाई दी है.23 को साफ होगी तस्वीर
गौरतलब है कि झारखंड में नक्सली हमलों के मद़देनजर पांच चरणों में मतदान कराया गया था. सभी चरणों में यहां पर जमकर वोटिंग हुई है. कल हुए अंतिम चरण के मतदान के बाद सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीनों में बंद हो गया है. अब 23 दिसंबर को जब ईवीएम से नतीजे निकलेंगे और सभी के सामने आएंगे तो तस्वीर साफ हो जाएगी.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh