आप फ़ेसबुक पर लोगों से कैसे बात करते हैं? मतलब जब आप ख़ुश होते हैं या कोई जोक अच्छा लगता है तो क्या जवाब देते हैं lol HaHa या फिर कोई Emoji ।


फ़ेसबुक पर अपनी ख़ुशी को ज़ाहिर करने के लिए एक्सप्रेशन के तौर पर सबसे ज़्यादा लोग हाहा (HAHA) लिखते हैं।जबकि यंग जेनरेशन के बीच सबसे पॉपुलर एक्सप्रेशन एलओएल (lol) काफ़ी पिछड़ गया है।सब पर भारी हाहाजबकि हाहा थोड़े उम्रदराज़ लोगों के बीच में ज़्यादा इस्तेमाल होता है।Emojis में सिंगल Emoji सबसे ज़्यादा यूज़र यानी क़रीब 50 फ़ीसदी यूज़र इस्तेमाल करते हैं।जबकि एक जैसे पांच Emoji का लगातार यूज़ बेहद कम होता है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh