RANCHI : मैंगो सीड्स के सौदा के नाम पर 150 करोड़ रुपए की ठगी कर चुके नाइजीरियन ठग गिरोह का जॉन इम्मा उर्फ गुर्र पॉल पकड़ा गया है। हैदराबाद के रामू और उनकी पत्नी ने एसपी ममता ने ठग जॉन इम्मा को पकड़वाने में मदद की। इस कपल को नाइजीरियन ठग गिरोह ने करीब दो महीने पहले फेसबुक के माध्यम से बिजनेस करने का झांसा देकर ठगने की योजना बनाई थी। सौदा फाइनल करने के सिलसिले में गिरोह का जॉन इम्मा सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट से आरजीआई हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचा, स्थानीय पुलिस के सहयोग से रांची पुलिस ने उसे दबोच लिया। गौरतलब है कि पिछले दिनों बेंगलुरू के बिजनेसमैन ललित सिंघवी से इस गिरोह ने मैंगों सीड्स बेचने के नाम पर 48 लाख रुपए ठग लिए थे।

ऐसे पकड़ा गया

सरकारी सेवक रामू और उसकी पत्नी व साइबर लॉ की एडवोकेट एसपी ममता को दो महीने पहले एलिजाबेथ पैरी ऑफ डायनामिक फॉर्मास्यूटिकल नाम के एक फर्म ने फेसबुक के जरिए संपर्क साधा। फर्म ने मैंगो सीड्स का कारोबार करने का झांसा दिया। रामू व ममता ने इंटरनेट के थ्रू फर्म के हकीकत का जानने की कोशिश की। इस दौरान इन्हें पता चला कि इसी बिजनेस के नाम पर फर्म रांची के रहने वाले अजय कुमार सिंह को 84 लाख का चूना लगा चुकी है। इसके बाद इन्होंने उन सभी बिजनेसमैन से संपर्क साधा, जो इस गैंग के शिकार बन चुके थे। हालांकि, तहकीकात करने के पहले वे मैंगो सीड्स के बिजनेस के लिए 1.5 लाख रुपए पेमेंट कर चुके थे। ऐसे में इन्होंने पूरी प्लानिंग के साथ ठगी करनेवाले इस गैंग के जॉन इम्मा को पुलिस के हाथों पकड़वा दिया।

Posted By: Inextlive