प्रतापगढ़ जेल में आरक्षी हरिनारायण मिश्रा की हत्या में शामिल अभियुक्त गिरफ्तार

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: एसटीएफ की टीम ने प्रतापगढ़ जेल में तैनात आरक्षी हरिनारायण मिश्रा की हत्या में शामिल हसनउल्ला उर्फ हसनुल्ला को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक तमंचा व दो कारतूस समेत तीन सौ रुपए नकद बरामद हुए हैं। दिसम्बर में आरक्षी की गोली मारकर हत्या की गई थी।

बंदी से विवाद पर घटना

सीओ नवेंदु सिंह ने बताया कि अभियुक्त हसन उल्ला उर्फ हसनुल्ला आजाद नगर कोतवाली का रहने वाला है। उसने बताया कि प्रतापगढ़ जेल में बंद तौकीर का आरक्षी हरिनारायण त्रिवेदी से विवाद हुआ था। नौबत हाथापाई तक पहुंची, तो किसी तरह जेल अधिकारियों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया लेकिन तौकरी ने उसी वक्त हरिनारायण की हत्या की ठान ली थी। जेल से बाहर आने के बाद तौकीर ने अमीर, मकसूद के साथ हम लोगों ने हत्या की योजना बनाई और फिर घटना वाले दिन मौका देख उसकी हत्या कर दी। हसन उल्ला ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान वह वह भाग निकला और दिल्ली रहने लगा। दिल्ली से वह मुम्बई चला गया। सीओ की पूछताछ में अभियुक्त हसन ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर जान पाल उर्फ आशीष पाल की हत्या की थी। हत्या में शामिल रुबान अशरफ व अशकार दोनों जेल में है। इसके बाद चाचा मौलाना शब्बीर के पास चला गया। वह मदरसे में शिक्षक है। उसने प्रतापगढ़ में एक शराब की दुकान और एक आयल एजेंसी में लूटकांड को अंजाम दिया। शनिवार को वह प्रतापगढ़ में एक व्यक्ति से मिलने के लिए आया था। तभी एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Posted By: Inextlive