साल भर पूर्व हुई मारपीट का बदला लेना था हत्या का कारण

PRAYAGRAJ: करछना के धरवारा ककरम गांव में हुई उमाकांत पांडेय की हत्या के दो आरोपितों को पुलिस ने दबोच लिया है. सगरा तिराहे से पकड़े गए दोनो पर 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित था. कत्ल की वजह साल भर पूर्व हुई मारपीट का बदला लेना था.

घटना के बाद से थे गायब

ककरम गांव निवासी उमाकांत पुत्र विक्रमादित्य पांडेय का परिवार में ही साल भर पहले विवाद हुआ था. बच्चों के मसले को लेकर मारपीट हो गई थी. इस घटना को दोनों पक्षों ने नाक और साख से जोड़ लिया. उमाकांत जनरल स्टोर चलाता था. एक मई की शाम वह गांव में बेचू बनिया के दरवाजे पर चारपाई पर लेटा था. इस बीच सिर में गोली मार कर उमाकांत की हत्या कर दी गई थी. घटना में उसके चाचा महराज लाल पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने पड़ोस के ही आशीष कुमार पांडेय व दोस्त आशुतोष कुमार मिश्र उर्फ राजन एवं अभिषेक पांडेय उर्फ अन्नू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी. पुलिस के मुताबिक अन्नू को पुलिस ने उसी दिन दबोच लिया गया था. आशीष व आशुतोष पकड़ से बाहर थे. इन दोनों पर एसएसपी ने 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. करछना पुलिस ने सोमवार को सगरा तिराहे से दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

Posted By: Vijay Pandey