kanpur@inext.co.in
KANPUR : शहर में खुद को सीबीआई अफसर बताकर ठगी करने वाले ईरानी गैंग के चार शातिरों को पुलिस ने दबोच लिया। इन शातिरों ने कई वारदात कबूल की हैं। पुलिस को इनके कब्जे 12 हजार 820 रुपये और सात अंगूठियां बरामद हुई हैं। पुलिस पूछताछ में शातिरों ने पांच साथियों के नाम बताए हैं। अब पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कराकर जेल भेज दिया गया।

आईडी कार्ड मांगने पर फरार

कलक्टरगंज में खत्री धर्मशाला के पास कारोबारी प्रमोद कुमार वर्मा की आढ़त है। 29 नवंबर को दो शातिर खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर दुकान मे́ घुसे थे। कर्मचारी ने शक होने पर दोनों से आईडी कार्ड मांगा तो एक शातिर फरार हो गया। एक शातिर को कारोबारी और कर्मचारी ने पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। पुलिस पूछताछ मे́ उसने साथियों के नाम बता दिए थे।
ईरानी गैंग के लिए करते हैं काम
मंगलवार शाम रेलवे स्टेशन गोदाम के पास से पुलिस ने चार शातिरों को दबोच कर पूछताछ की तो पता चला कि वे ईरानी गैंग के लिए काम करते है। वे खुद को सीबीआई, क्राइम ब्रांच या पुलिस कर्मी बताकर वारदात करते हैं। एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान छबड़ा निवासी अनवर मिर्जा उर्फ काबूली, रियासत उर्फ रिजाय, पिल्लौर हुसैन और मोहम्मद अली को पकड़ा गया है। उनके पांच साथी अब्बास खान, राशिद, पठान, हैदर, और शाविर की तलाश की जा रही है।

69000 सहायक अध्यापक भर्ती पर मंडराया संकट

तो क्या इस बार भी मोटर साइकिल पर आएंगी आंसर शीट

 

Posted By: Mukul Kumar