-आरटीओ प्रवर्तन के निर्देश पर मंगलवार से शुरू हुई ओवरलोड ट्रकों की धरपकड़

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: प्रयागराज में हो रही ओवरलोडिंग की शिकायतों पर शासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. अपर परिवहन आयुक्तबीके सिंह ने नाराजगी जाहिर की और तेरह मई को फरमान जारी किया. इसमें कहा गया कि 21 मई तक लगातार ओवरलोडिंग ट्रकों पर कार्रवाई की जाए. हर दिन की प्रगति रिपोर्ट आरटीओ प्रयागराज संभाग के वॉट्सअप ग्रुप और मुख्यालय को भेजी जाए. फरमान जारी होने के अगले ही दिन एआरटीओ प्रवर्तन रविकांत शुक्ला ने जमुना पार इलाके में अभियान चलाकर तीन दर्जन से अधिक ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा और उन्हें सीज कराया.

महत्वपूर्ण तथ्य

08 बजे सुबह से 04 बजे शाम तक ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई हुई. इसकी जिम्मेदारी एआरटीओ प्रवर्तन रविकांत शुक्ला को सौंपी गई थी.

04 बजे शाम से 12 बजे रात की कार्रवाई की शिफ्ट एआरटीओ थर्ड सुरेश कुमार मौर्या ने संभाली.

08 घंटे तक एआरटीओ प्रवर्तन शुक्ला ने पुलिस प्रशासन के साथ की कार्रवाई.

33 ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा गया मेजा एरिया में. गिट्टी से लदी सभी ट्रकों को मेजा थाने में सीज कर दिया गया.

03 बालू लदी ओवरलोड ट्रकों को बारा थाने में और एक ट्रक व एक ट्राली नैनी कोतवाली में बंद कराई गई.

05 ट्रकों के ऊपर चालान की कार्रवाई भी की गई.

10 लाख रुपए का जुर्माना ट्रक मालिकों पर ठोका गया.

वर्जन

शासन से आठ दिनों तक ओवरलोड ट्रकों की धरपकड़ करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. उसी क्रम में मंगलवार से अभियान चलाया गया है. पहले दिन तीन दर्जन से अधिक ट्रकों को पकड़कर सीज किया गया है और दस लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया.

-रविकांत शुक्ला, एआरटीओ प्रवर्तन

Posted By: Vijay Pandey