AGRA 4 Feb. : आम इंसान हो चाहे सेलिब्रिटी सभी के लिए कानून एक समान है. बात जब ताजमहल की सुरक्षा की हो तो यह मामला और भी ज्यादा संवेदनशील हो जाता है. शेखर सुमन की ओर से ताजमहल के संवेदनशील एरिया में सूर्यास्त के बाद प्रोग्राम ऑर्गनाइज करने पर शेखर सुमन जांच के घेरे में आ गए हैं.


आई नेक्स्ट की खबर के बाद जागा प्रशासनमंडे को मेहताब बाग एरिया में ताजमहल के पीछे यमुना नदी में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज, कॉमेडी सर्कस जैसे तमाम फेमस प्रोग्राम के जरिए ख्याति प्राप्त करने वाले शेखर सुमन अपने बेटे अध्ययन सुमन की आने वाली मूवी के प्रमोशन के लिए आए थे। सूर्यास्त के बाद जिस एरिया में जाना तक प्रतिबंधित है, वहां पर मेज-कुर्सियां लगवाकर बाकायदा शेखर सुमन ने फिल्म का प्रमोशन किया था। आई नेक्स्ट ने घटना को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद ट्यूजडे को एडमिनिस्ट्रेशन ने इस घटना पर संज्ञान ले लिया है। अब शुरू होगी जांच


एडीएम सिटी अरुण प्रकाश ने मामले पर संज्ञान लेते हुए सीओ ताज सुरक्षा से बात की। एडीएम सिटी का कहना है कि इस मामले की जांच कराना बहुत जरूरी है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जा सकता है। किस लेवल से चूक हुई है। किसकी जिम्मेदारी बनती है, यह सब दिखाया जाएगा। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके अंगेस्ट लीगल एक्शन लिया जाएगा। चाहे वह शेखर सुमन हो या फिर कोई और। सशर्त दी गई थी अनुमति

शेखर सुमन की ओर से फिल्म प्रमोशन की एप्लीकेशन मूव करने पर प्रोग्राम ऑर्गनाइज करने की अनुमति सशर्त दी गई थी। इसमें सुप्रीम कोर्ट के निर्देश कड़ाई से पालन कराने की बात कही गई थी, साथ ही यह भी उल्लेख था कि शर्तों का उल्लंघन तथा कोई अन्य प्रतिकूल तथ्य पाए जाने पर यह अनुमति निरस्त हो जाएगी।

Posted By: Inextlive