-शिक्षा मंत्री ने की निलंबन की अनुशंसा, वेतन तीन दिन रोकने पर नपेंगे अधिकारी

PATNA: टीचरों का वेतन तीन दिन से अधिक रोकने पर संबंधित डीईओ और डीपीओ निलंबित होंगे। ऐसे ही एक मामले में शिक्षा मंत्री डॉ। अशोक चौधरी ने वेतन भुगतान में विलंब होने पर सुपौल के डीईओ और डीपीओ को निलंबित करने की अनुशंसा की है। शिक्षा मंत्री के आदेश पर विभाग कार्रवाई कर रहा है। विभागीय सूत्रों की मानें तो टीचरों के वेतन में विलंब होने की शिकायतें मिलती रही हैं। मुख्यालय से जिलों को वेतन की राशि जारी कर दी जाती है लेकिन डीपीओ और बीईओ की वजह से समय पर टीचर को वेतन नहीं मिल पाता है।

दोषी अधिकारी पर होगी कार्रवाई

कई शिकायतों के बाद हाल ही में जारी माध्यमिक शिक्षकों के वेतन की समीक्षा की गई। ऑनलाइन समीक्षा में शिक्षा विभाग को पता चला कि सुपौल जिले के लिए वेतन जारी होने के सात दिन बाद भी डीपीओ स्तर पर वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई। इसके बाद सरकार ने सुपौल के डीईओ-डीपीओ को निलंबित करने की अनुशंसा की है। सूत्रों की मानें तो विभाग वेतन को लेकर औचक निरीक्षण करेगा और जो अधिकारी दोषी होंगे उस पर कार्रवाई होगी।

Posted By: Inextlive