- तीन जगह अवैध प्लॉटिंग पर चला एमडीडीए का डोजर

- कृषाली गांव में 100 बीघा जमीन पर अवैध प्लॉटिंग

देहरादून: दून में अवैध तरीके से की जा रही 118 बीघा जमीन पर की गई प्लॉटिंग मसूरी देहरादून डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमडीडीए) ने ध्वस्त कर दी. ये कार्रवाई तीन अलग-अलग जगहों पर पुलिस की मौजूदगी में की गई.

चालान के बाद भी प्लॉटिंग थी जारी

अवैध प्लॉटिंग का पहला मामला सहस्रधारा रोड पर कृषाली गांव में आया. यहां करीब 100 बीघा जमीन पर अवैध प्लॉटिंग की गई थी जिसकी बिक्री भी जारी थी. इस मामले में एमडीडीए द्वारा पहले ही चालान किया गया था, इसके बाद भी प्लॉटिंग जारी रही, ऐसे में गुरुवार को एमडीडीए ने प्लॉटिंग ध्वस्त कर दी. दूसरा मामला तुंतोंवाला में विष्णुमाया एनक्लेव में सामने आया. यहां 10 बीघा अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त की गई. तीसरा मामला सहस्रधारा रोड पर ही कुल्हान मान सिंह क्षेत्र में 8 बीघा क्षेत्रफल पर ले-आउट पास कराए बिना प्लॉटिंग कर दी गई थी. यहां भी एमडीडीए द्वारा कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान एई आनंद राम आर्य, एसएस रावत, जेई विनोद चौहान, प्रमोद मेहरा, टीएस पंवार आदि शामिल रहे. वहीं, एमडीडीए उपाध्यक्ष डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. बताया कि ¨रग रोड स्थित हिमाद्री एवेन्यू में बिना परमिशन लगाए गए मोबाइल टावर को भी सील किया गया है.

Posted By: Ravi Pal