RUDRAPRAYAG: केदारनाथ में हवाई सेवा संचालित करने वाली कंपनियों की मनमानी रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं. गढ़वाल मंडल के आयुक्त डॉ. वीवीआर पुरुषोत्तम ने कहा टिकटों की कालाबाजारी पर कंपनी को सीज कर दिया जाएगा. नोडल अधिकारी को उन्होंने हेली सेवाओं की निगरानी करने के निर्देश दिए. मंडलायुक्त ने मंडे को अधीनस्थ अधिकारियों और हेली कंपनी के प्रबंधकों के साथ तमाम मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि मीडिया और दूसरे माध्यमों से केदारनाथ के लिए संचालित हेली सेवाओं के टिकटों की कालाबाजारी की शिकायतें मिल रही हैं, अगर यह सच पाई गई तो संबंधित हेली कंपनी को सीज कर दिया जाएगा. स्पष्ट किया कि टिकटों की कालाबाजारी करने वाले लोगों को चिह्नित करके उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने हेली सेवाओं के नियुक्त नोडल अधिकारी से ऑफलाइन टिकटों की बुकिंग की सूची भी तलब की.

Posted By: Ravi Pal