26 लोगों के नाम शामिल थे वसूली की लिस्ट में

लिस्ट जारी होते ही अधिकारियों में मची खलबली

 

meerut@inext.co.in
MEERUT :
यूपी 100 डायल में तैनात होमगार्ड द्वारा टीपी नगर थाने से वसूली की लिस्ट जारी होते ही कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। होमगार्ड को हटा दिया गया है। एसपी सिटी रणविजय सिंह का कहना है कि मामला बेहद गंभीर है। इस प्रकरण में जांच बैठा दी गई है। जो भी हफ्ता वसूली कर रहा है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। वही, इंस्पेक्टर टीपी नगर डालचंद का कहना है कि 26 शराब व सट्टे माफिया की लिस्ट जारी की गई थी। सभी को जेल भेजा जा चुका है.

 

पुलिस की पोल

यूपी 100 डायल में तैनात होमगार्ड अरूण कुमार ने हिम्मत दिखाते हुए टीपी नगर थाने में वसूली के खेल का भंडाफोड़ किया था। थाना क्षेत्र में हो रही एक वसूली की लिस्ट वायरल किया गया, जिसमें टीपी नगर में सट्टा माफिया, शराब-चरस बेचने वालों के नाम थे। यह भी बताया गया था कि इन लोगों से थाने में हर महीने कितने रुपये वसूली में अाते हैं।

 

मीडिया से मची खलबली

वसूली की लिस्ट मीडिया में आते ही खलबली मच गई। आनन-फानन में एसपी सिटी रणविजय सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिपाही प्रदीप को यूपी 100 से लाइन में भेज दिया। होमगार्ड की बर्खास्तगी के लिए जिला होमगार्ड कमाडेंट को एक लेटर लिखा। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि इस प्रकरण की जांच हो रही है। अगर कोई थानेदार वसूली कर रहा है तो उसके खिलाफ तुंरत ही मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।


26 को भेजा जेल

इंस्पेक्टर टीपी नगर डालचंद का कहना है कि उन्होंने अपने तीन महीने की पोस्टिंग के दौरान 26 शराब व सट्टे माफियों को जेल भेजा है। लिस्ट में जिनके भी नाम हैं, सभी को पहले से ही जेल भेजा जा चुका है। थाने से वसूली का कोई मतलब नहीं है।

Posted By: Inextlive