क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने कसे थाना प्रभारियों के पेंच

Meerut। एसएसपी अखिलेश कुमार ने शनिवार को पुलिस लाइन में पहली क्राइम मीटिंग ली। उन्होंने कहाकि थाना स्तर पर पीडि़तों की सुनवाई न करने वाले थानेदाराें के खिलाफ कार्रवाई होगी। साथ ही चेतावनी दी कि जिस थाने की अधिक शिकायतें उनके कार्यालय तक पहुंचेगीं, उस थानेदार को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

आपराधिक घटनाओं पर भड़के

पुलिस लाइन में शहर और देहात सर्किल के सभी सीओ और थानेदारों के साथ बैठक करते हुए एसएसपी ने जनपद में हो रहीं लूट और छिनैती की घटनाओं पर रोष जाहिर किया। उन्होंने थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाकर ऐसी घटनाओं को रोकने के निर्देश दिए। वारंटियो और वांछितो को जेल पहुंचाने के निर्देश देते हुए एसएसपी ने कार्यालय में लगने वाली फरियादियों की भीड़ को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि एसएसपी कार्यालय पर आने वाली शिकायतों से साफ जाहिर है कि कई थानेदार अपने क्षेत्रों में पीडि़तों की समस्याओं की सुनवाई नहीं कर रहे हैं। ऐसे थानेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

Posted By: Inextlive