बीए के छात्र का सिर फोड़ने पर बीकॉम का छात्र निलंबित

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में रैगिंग रोकने के लिए नए एंटी रैगिंग स्कवाड का गठन किया गया है। इसमें आर्ट फैकेल्टी के लिए 07, साइंस फैकेल्टी के लिए 09, कामर्स और लॉ फैकेल्टी के लिए 07 और वुमेन कैम्पस के लिए स्कवाड में 08 सदस्यों को शामिल किया गया है। चीफ प्रॉक्टर प्रो। आरएस दुबे ने बताया कि सभी सदस्यों के नाम और मोबाइल नम्बर विवि की वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दिए गए हैं। उधर, चीफ प्रॉक्टर की ओर से डीएम और एसएसपी को पत्र लिखकर कैम्पस की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल की मांग की गई है।

02 अगस्त को पिता के साथ आएं

चीफ प्रॉक्टर ने बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्र शमशेर पुत्र श्याम सुन्दर निवासी चन्दौली को निलंबित कर दिया है। छात्र पर आरोप है कि उसने बुधवार को कुलपति कार्यालय के पास बीए तृतीय वर्ष के छात्र प्रिंस कुमार गुप्ता पर हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। घटना के समय शमशेर के साथ उसके दो साथी भी थे। आरोपी को 02 अगस्त को पिता के साथ उपस्थित होने को कहा गया है। अन्यथा निष्कासन कर दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive