दो सदस्यों के पास से चोरी के 13 मोबाइल बरामद

ALLAHABAD: शहर में एक्टिव झारखण्ड से संचालित मोबाइल चोर गैंग के दो सदस्यों को धूमनगंज पुलिस ने सब्जी मंडी गेट से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस को अलग-अलग कंपनियों के कुल 13 मोबाइल मिले हैं। दोनों शहर में घूम-घूम कर घटना को अंजाम दिया करते थे। पकड़े गए गैंग के सदस्यों को सीओ चतुर्थ आलोक मिश्र ने गुरुवार शाम पांच बजे मीडिया के सामने पेश किया।

घूम-घूम कर किया करते थे चोरी

पुलिस लाइंस सभागार में क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पूछताछ में एक ने अपनी पहचान सोनू कुमार महतो पुत्र लखन महतो निवासी बाबूपुर राजमहल साहेबगंज झारखण्ड व दूसरे ने विशाल ठाकुर पुत्र सोरेन ठाकुर निवासी सगड़भंगा तालझारी साहेबगंज झारखण्ड के रूप में दी। सोनू के पास से पुलिस को आठ व विशाल के पास से चोरी के पांच मोबाइल मिले हैं। पूछताछ में दोनों के बताया कि वह शहर के मुंडेरा बाजार, धूमनगंज, सिविल लाइंस कैंट सहित शहर के अन्य हिस्सों में धूम-घूमकर घटना को अंजाम दिया करते थे। दोनों झारखण्ड से संचालित मोबाइल चोरी करने वाले गैंग के सक्रिय मेंबर हैं। सोनू की उम्र मात्र 19 साल जबकि विशाल 21 वर्ष का है। पुलिस अब गैंग के मुखिया की तलाश में जुट गई है। शक है कि गैंग के और भी सदस्य शहर में घूम रहे हैं।

Posted By: Inextlive