सोनम कपूर ने ट्विटर को अलविदा कह दिया है। इसका कारण सोशल मीडिया पर फैली निगेटिविटी कहा जा रहा है।

 


 

features@inext.co.in 

KANPUR: एक्ट्रेस सोनम कपूर आहूजा उन कुछ एक्ट्रेसेस में से हैं जो ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉमर्स पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह यहां देश में चल रहे अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय भी रखती हैं। हालांकि, हाल ही में उन्होंने एक ऐसा ट्वीट किया जिससे हर कोई हैरान रह गया। 

निगेटिविटी से हो गई थीं परेशान 

दरअसल, सोनम ने ट्विटर को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'क्योंकि मैं सोशल मीडिया पर फैली निगेटिविटी नहीं झेल सकती इसलिए कुछ वक्त के लिए यहां से दूर जा रही हूं। सभी को शांति और प्यार।' 

सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल

बता दें कि सोनम को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता रहता है। उनके ट्विटर से दूरी बनाने की वजह तो साफ नहीं हुई है पर माना जा रहा है कि हाल ही में यूट्यूब कॉमिडी चैनल 'एआईबी' के कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती पर कई नाबालिग लड़कियों की तरफ से सेक्सुअल हैरेसमेंट का अरोप लगाया गया था जहां सोनम ने उत्सव का सपॉर्ट किया, जिसके चलते उन्हें काफी ट्रोल किया गया और उन्होंने यहां कदम उठाया। 

ये भी पढ़ें: हैरेसमेंट मामले में फंसने और फैंटम के बंद होने के बाद विकास बहल को यहां से भी निकाला बाहर


Posted By: Swati Pandey