कालिंदीपुरम में अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम में शामिल होने का सुनहरा मौका

ALLAHABAD: वर्षो से 'अपना घर' का सपना संजोए मध्यम आय वर्ग के लोगों के लिए एडीए समाजवादी आवास योजना के तहत अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम लेकर आया है। इसे शहर पश्चिमी में कालिन्दीपुरम एरिया में डेवलप करने की प्लानिंग है। यहां दो श्रेणियों में कुल 278 फ्लैट बनने हैं। लोग यहां 19 से 25 लाख में फ्लैट हासिल कर सकेंगे। बुकिंग के लिए आवेदन फार्मो की बिक्री शुरू हो गई है। योजना के लिए तीस सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। उधर नूरुल्ला रोड पर परिमल विहार आवास योजना के लिए आवेदन की डेट खत्म हो चुकी है।

दो कैटेगरी में तैयार होंगे फ्लैट

कैटेगरी- 1

मध्यम अफोर्डेबल आय वर्ग के लिए 50 फ्लैट का निर्माण कराया जाएगा। 67.80 वर्ग मीटर एरिया वाले फ्लैट की कीमत 25.18 लाख रुपये निर्धारित की गई है। पंजीकरण राशि 2.52 लाख रुपये और आवंटन के बाद 30 दिनों के अंदर 3.78 लाख रुपये जमा करना होगा।

कैटगरी-2

श्रेणी-2 मिनी मध्यम अफोर्डेबल आय वर्ग के लिए 5.30 वर्ग मीटर एरिया वाले 228 फ्लैट का निर्माण किया जाएगा। जिसकी कीमत 18.87 लाख रुपये निर्धारित की गई है। जिसके लिए आवेदन करने वालों को 1.89 लाख रुपये जमा कर पंजीकरण कराना होगा। आवंटन के बाद 30 दिन के अंदर 2.83 लाख रुपये जमा करना होगा। शेष धनराशि को 12 त्रैमासिक में 12 प्रतिशत ब्याज के सथ जमा करना होगा।

यहां उपलब्ध हैं फार्म

समाजवादी आवास योजना के लिए आवेदन फार्म की बिक्री शुरू है। इसे तीस सितंबर तक खरीद कर इसी तिथि तक भरकर जमा करना होगा। आवेदन फार्म आईसीआईसी बैंक के सिविल लाइंस, टैगोर टाउन, चौक, ट्रांसपोर्ट नगर, नैनी व अन्य शाखाओं से खरीदे जा सकते हैं।

फैक्ट फाइल

278 है फ्लैट की संख्या

19 से 25 लाख है रेट

30 सितंबर तक आवेदन

Posted By: Inextlive