- हैप्पी मॉडल स्कूल में आयोजित '100 ग्लोरियस डेज' में स्टूडेंट्स ने दिखाई प्रतिभा

VARANASI

हैप्पी मॉडल स्कूल की सिगरा ब्रांच में शनिवार को '100 ग्लोरियस डेज' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल की निदेशक नीता सिंह और एसपी चंदौली की पत्‍‌नी प्रार्थना सिंह ने संयुक्त रूप से माता आनंदमयी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर और दीप जलाकर किया। इस दौरान राधा-कृष्ण का वेश धरे नन्हें-मुन्ने बच्चों ने सबका मन मोह लिया। नर्सरी के स्टूडेंट्स ने प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण को प्रदर्शित करता डांस प्रस्तुत कर प्लास्टिक मुक्त काशी का आह्वान किया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने सामान्य ज्ञान, कम्प्यूटर समेत तमाम ज्ञानवर्धक बिन्दुओं की जानकारी देकर अभिभावकों को चकित कर दिया। चीफ गेस्ट प्रार्थना सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा निखरकर सामने आती है। गेस्ट्स ने बच्चों को स्मृति चिन्ह भी दिया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल अर्पिता सरकार, संगीता चतुर्वेदी समेत अन्य टीचर्स मौजूद थे।

Posted By: Inextlive